Lithium Assets: ऑस्ट्रेलिया में लिथियम संपत्ति का अधिग्रहण करने की तैयारी में खनिज विदेश इंडिया
Lithium Assets: खान सचिव वी एल कांथा राव ने कहा कि खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड विदेश में खनिज संपत्तियों की खोज के तहत काबिल पिछले साल से ऑस्ट्रेलिया में काम कर रहा है। राव ने यहां काबिल के पंजीकृत कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर कहा कि काबिल के ऊपर अन्य देशों पर ध्यान देने की जिम्मेदारी है।
ऑस्ट्रेलिया में लिथियम खनिज की खोज कर रहा है भारत (तस्वीर-Canva)
Lithium Assets: खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (काबिल) को इस साल ऑस्ट्रेलिया में लिथियम ब्लॉक हासिल करने की उम्मीद है। खान सचिव वी एल कांथा राव ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेश में खनिज संपत्तियों की खोज के तहत काबिल पिछले साल से ऑस्ट्रेलिया में काम कर रहा है। राव ने यहां काबिल के पंजीकृत कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर कहा कि काबिल के ऊपर अन्य देशों पर ध्यान देने की जिम्मेदारी है। हमें ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान हम एक और संपत्ति को लक्षित करें।
काबिल का स्वामित्व तीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों - नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) और मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (एमईसीएल) के पास है। उन्होंने अगले अधिग्रहण के बारे में बताया कि मैं उम्मीद कर रहा हूं कि यह ऑस्ट्रेलिया होना चाहिए, क्योंकि हम (वहां) पिछले साल से काम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे जोड़ा कि अर्जेंटीना के विपरीत, ऑस्ट्रेलिया थोड़ा महंगा होगा, इसलिए काबिल की चुकता पूंजी बढ़ानी होगी। इस समय काबिल की चुकता पूंजी 100 करोड़ रुपये है। राव ने बताया कि हम 500 करोड़ रुपये तक जाने के लिए अधिकृत हैं और मुझे लगता है कि हमारे पास 200 करोड़ रुपये तक की मंजूरी है। उन्होंने आगे कहा कि अगले दो से तीन वर्षों में अर्जेंटीना के लिथियम ब्लॉकों में खनन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Nifty 50 Prediction Today: क्या आज निफ्टी में 23400 के पार बनेगा बुलिश ट्रेंड? जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
Gold-Silver Price Today 24 January 2025: सोना-चांदी का दाम आज क्या है, जानें अपने शहर का भाव
Share Market Today: हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 115 तो निफ्टी 50 अंक उछला
IREDA को मिल गई मंजूरी, QIP के माध्यम से जुटाएगी 5000 करोड़
Ultratech Cement Q3 Results: अल्ट्राटेक सीमेंट का तीसरी तिमाही में लाभ घटा, आय बढ़ी; पूरी रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited