Mini Vande Bharat Train: अब Modi सरकार देगी इन शहरों को सौगात, जानें- क्या है Indian Railways का बिग प्लान
Mini Vande Bharat Train Latest Update: वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रेन-18 के तौर पर भी जाना जाता है। यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन है, जिसका संचालन भारतीय रेल करता है। यह इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट ट्रेन है, जिसे आईसीएफ ने डिजाइन और मैन्यूफैक्चर किया था।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः प्रिंस डोगरा)
Indian Railways IRCTC का क्या है मकसद?
दरअसल, भारतीय रेल छोटी ट्रेन्स को पटरी पर दौड़ाने की दिशा में काम कर रही है। इन ट्रेन्स में आठ बोगियां होंगी। आम तौर पर जो ट्रेनें चलती हैं, उनमें 16 कोच रहते हैं और वे बड़े शहरों को जोड़ने के लिए चलाई जाती है, जबकि मिनी वंदे भारत रेलगाड़ी छोटे सेक्टर्स को ध्यान में रखते हुए चलाई जाएगी। इन गाड़ियों का ट्रैवल टाइम तीन से पांच घंटे के बीच बताया जा रहा है। यह ट्रेन 18 यानी कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का छोटा स्वरूप बताई जा रही है।
किन शहरों को पहले मिलेगी सौगात?
पंजाब का अमृतसर, जम्मू और कश्मीर का जम्मू, उत्तर प्रदेश के कानपुर और झांसी, महाराष्ट्र का नागपुर और पुणे शहर।
...तो इस टाइम फ्रेम में आ जाएगी ये ट्रेन्स
जानकारी के मुताबिक, मिनी वंदे भारत ट्रेन्स मार्च या अप्रैल 2023 तक आ जाएंगी। ये ट्रेन्स पायलट प्रोजेक्ट के तहत चलाई जाएंगी। कहा जा रहा है कि रेलवे का यह प्लान अगर सफल रहा तो आगे रेल मंत्रालय इन्हें देश स्तर पर चलाएगा।
'मिनी वंदे भारत' के जरिए क्या है मकसद?
रेलवे इन ट्रेन्स के जरिए अपनी आय बढ़ाने के साथ रेल मुसाफिरों को बढ़िया सुविधा, अनुभव और आरामदायक सफर मुहैया कराना चाहता है। तमिलनाडु के चेन्नई शहर में आईसीएफ (Integral Coach Factory) में इन ट्रेन्स को बनाने की दिशा में फिलहाल कई कदम उठाए जा चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Paytm Q3 Results: पेटीएम का घाटा घटा, लेकिन रेवेन्यू में 36% गिरावट; शेयर में 2.5% की गिरावट
Kalyan Jewelers shares: सफाई के बाद 7 फीसदी उछला कल्याण ज्वेलर्स शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने रिश्वतखोरी के आरोपों को बताया बेबुनियाद
Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया के शेयर में अपर सर्किट, 10% उछला, जानें वजह
Wipro Share Price Up: 7% से ज्यादा उछला Wipro का शेयर, Q3 नतीजों और डिविडेंड के ऐलान का दिख रहा असर
Laxmi Dental IPO Listing: लक्ष्मी डेंटल ने कराया जोरदार फायदा, 26% प्रीमियम पर की शुरुआत, 542 रु रहा भाव लिस्टिंग भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited