Cochin Shipyard Share Price: इस कंपनी ने सालभर में दिया 137% का रिटर्न, अब कर रही स्टॉक स्प्लिट, मिनीरत्न में आता है नाम

Cochin Shipyard Share Price: कोचीन शिपयार्ड में जो स्टॉक स्प्लिट होने वाला है वह 1:2 के अनुपात में होगा। कंपनी ने बुधवार, 10 जनवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।

कोचीन शिपयार्ड स्टॉक स्प्लिट करने वाली है।

Cochin Shipyard Share Price: सरकारी मिनीरत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) स्टॉक स्प्लिट करने वाली है। जिसके बाद शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.85 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। अभी इसका शेयर प्राइस 1257.45 रुपये है। मामूली बढ़त के साथ कंपनी का मार्केट कैप 16,540.55 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी देश के टॉप शिप-बिल्डिंग और रिपेयर यार्ड्स में से एक है।

स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

कोचीन शिपयार्ड में जो स्टॉक स्प्लिट होने वाला है वह 1:2 के अनुपात में होगा। कंपनी ने बुधवार, 10 जनवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। इस दिन स्टॉक स्प्लिट के तहत शेयरधारकों की पात्रता तय होगी। कंपनी के मुताबिक स्प्लिट से 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक मौजूदा इक्विटी शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 इक्विटी शेयरों में बांटा जाएगा।

शेयर्स का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में 16 फीसदी का उछाल देखा गया है। बात पिछले 6 महीनों की करें इसमें 112 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 137 फीसदी चढ़ चुके हैं। इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में स्टॉक से 250 फीसदी का फायदा पहुंचाया है।

End Of Feed