होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

स्टार्टअप देश के भविष्य को बदलने में मदद करेगा- Leaders of Tomorrow Awards में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

Leaders of Tomorrow Awards: अपने संबोधन में पीयूष गोयल ने अटल सेतु का समय पर सफलतापूर्वक उद्घाटन करने के लिए केंद्र सरकार की सराहना की और कहा कि यह परियोजना शहर के भविष्य को बदल देगी।

piyush goyalpiyush goyalpiyush goyal

लीडर्स ऑफ़ टुमॉरो अवार्ड्स में केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल का संबोधन

Leaders of Tomorrow Awards: ईटी नाउ के लीडर्स ऑफ टुमॉरो (LOT) अवार्ड्स को संबोधित करते हुए केंद्रीय कपड़ा, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि स्टार्टअप देश के भविष्य को बदलने में मदद करेगा। इस दौरान उन्होंने लोगों को बाहर जाकर वैश्विक कंपनियों के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

ये भी पढ़ें- Leaders of Tomorrow Awards: सपने देखें, नया करें और तोड़ दें हर बाउंड्री..., टाइम्स नेटवर्क के एमडी एमके आनंद ने युवाओं को दिया सक्सेस मंत्र

अटल सेतु की तारीफ

अपने संबोधन में पीयूष गोयल ने अटल सेतु का समय पर सफलतापूर्वक उद्घाटन करने के लिए केंद्र सरकार की सराहना की और कहा कि यह परियोजना शहर के भविष्य को बदल देगी। पीयूष गोयल ने कहा कि अटल सेतु का उद्घाटन, जिसे मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) भी कहा जाता है, देश के सबसे लंबे समुद्री पुल को चिह्नित करता है। इससे दक्षिण मुंबई और नवी मुंबई के बीच यात्रा का समय दो घंटे से घटकर सिर्फ 20 मिनट रह जाने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री ने कहा- "हम उस मोड़ पर हैं जो हर देश के इतिहास में आता है, जो हमारे भविष्य को परिभाषित करने वाला है जो भारत को उच्च विकास पथ पर ले जाएगा।"

End Of Feed