बिजली कनेक्शन, बैंक खाते जैसी योजनाओं से अल्पसंख्यक समुदाय को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (PMEAC) के एक अध्ययन में पाया कि बिजली कनेक्शन और बैंक खाते खोले जाने जैसी योजनाओं से अल्पसंख्यक समुदाय को ज्यादा लाभ हुआ।
अल्पसंख्यक समुदाय को सरकारी स्कीम से हुआ ज्यादा फायदा
नई दिल्ली: सरकार ने सभी समुदाय के लोगों के लिए काम किया है और इस बात का कोई सबूत नहीं है कि केवल किसी एक वर्ग के लिये योजनाएं चलायी गयीं। कुछ मामलों में देखा गया कि बिजली कनेक्शन और बैंक खाते खोले जाने जैसी योजनाओं से अल्पसंख्यक समुदाय को ज्यादा लाभ हुआ। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (PMEAC) के एक अध्ययन में यह कहा गया है।
पीएमईएसी की सदस्य शमिका रवि ने ‘ए सेक्युलर डेमोक्रेसी इन प्रैक्टिस: ऑब्जेक्टिव असेसमेंट ऑफ अमेनिटीज प्रोग्राम्स इन इंडिया’ शीर्षक से लिखे कार्यपत्र में क्रमश: 2015-16 और 2019-21 में आयोजित राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के चौथे और पांचवें दौर के आंकड़ों का विश्लेषण किया है। अध्ययन में जोर 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों पर था। 2011 की जनगणना के आंकड़ों का उपयोग धर्म के आधार पर अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों के निर्धारण के लिये किया गया।
इसमें कहा गया है कि वर्ष 2015-16 और 2019-21 में 12 लाख से अधिक अधिक घरों के राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधि नमूने के आधार पर, हमें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि सरकार ने केवल एक समुदाय (हिंदू बहुसंख्यक) के हितों को पूरा किया या जिलों के आधार पर वैसे परिवार के स्तर पर भेदभाव किया जहां एक धार्मिक समुदाय का दबदबा था।
अध्ययन में पाया गया है कि बिजली, बैंक खाता, मोबाइल और शौचालय के संदर्भ में लाभ सभी समुदाय के लोगों को मिला। इसमें कहा गया है कि वास्तव में, कुछ मामलों में अल्पसंख्यक समुदाय को बहुसंख्यक समुदाय से ज्यादा लाभ मिला। हालांकि, सरकार को एलपीजी और घर तक पानी पहुंचाने जैसी सुविधाओं पर ध्यान देकर विभिन्न धर्मों और सामाजिक समूह के सबसे गरीब 20 प्रतिशत परिवारों के उत्थान के लिये और अधिक काम करने की जरूरत है।
अध्ययन में बैंक खातों तक पहुंच के संबंध में कहा गया है कि कुल मिलाकर सबसे गरीब 20 प्रतिशत परिवारों में से 74 प्रतिशत के पास 2015-16 में बैंक खाते थे, जो 2019-21 में बढ़कर 93 प्रतिशत हो गये। कार्य पत्र के अनुसार जो लक्ष्य हासिल हुए, वह सभी धर्मों को मिलाकर 73 प्रतिशत रहा। हालांकि, सबसे ज्यादा लाभ मुस्लिम समुदाय को मिला। उनके मामले में यह 77 प्रतिशत रहा। विभिन्न सामाजिक समूहों के मामले में लक्ष्य उपलब्धि ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के बीच सबसे अधिक 75 प्रतिशत और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के मामले में 70 प्रतिशत से अधिक थी।
इसी तरह, घरों में बिजली की पहुंच के मामले में सबसे गरीब 20 प्रतिशत परिवारों में से 53 प्रतिशत के पास 2015-16 में बिजली की सुविधा थी। वर्ष 2019-21 में यह बढ़कर 85 प्रतिशत हो गई। इसमें कहा गया है कि भले ही इसका लाभ सभी धर्म और समुदाय के लोगों को मिला लेकिन सर्वाधिक गरीब 20 प्रतिशत मुस्लिम परिवारों के मामले में उपलब्धि 71 प्रतिशत रही।
अध्ययन पत्र में कहा गया है कि भारत का लोकतंत्र मजबूत बना हुआ है। इसका कारण बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में धर्म या समुदाय के आधार पर भेदभाव का कोई सबूत नहीं है। इसमें कहा गया है कि सरकार को एक समावेशी समाज सुनिश्चित करने के लिये सबसे गरीब 20 प्रतिशत के उत्थान पर ध्यान देना जारी रखना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
HDFC Bank Q3 Results: HDFC Bank को हुआ 2.2% ग्रोथ के साथ 16,373 करोड़ रु का प्रॉफिट, NPA रेशियो में हुई बढ़ोतरी
New Tax Regime Or Old Tax Regime: कौनसा इनकम टैक्स स्लैब आपके लिए फिट, नई या पुरानी? यहां जानें
Flat Buyer: भारत में लोग खरीद रहे बड़े फ्लैट, 2024 में 8% बढ़ा औसत साइज
Budget 2025 Expectations: क्या ई-लर्निंग के लिए खुलेगा सरकार का पिटारा? जानिए क्या चाहते हैं एक्सपर्ट
Gold-Silver Price Today 22 January 2025: सोने-चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव, दाम घटे या बढ़े, जानें अपने शहर का भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited