होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

शेयर हो तो ऐसा : 13 दिन में पैसा डबल से भी ज्यादा, निवेशकों पर पैसों की बारिश

शेयर बाजार में कुछ स्टॉक्स ऐसे होते हैं, जो निवेशकों का पैसा कुछ ही समय में डबल कर देते हैं। हालांकि शेयर बाजार में जोखिम भी होता है। पर अधिक रिटर्न मिलने की उम्मीद भी यहीं होती है।

Mirza International Share ReturnMirza International Share ReturnMirza International Share Return

मिर्जा इंटरनेशनल के शेयर ने दिया 117.32 फीसदी रिटर्न

मुख्य बातें
  • मिर्जा इंटरनेशनल का शेयर 117.32 फीसदी रिटर्न दे चुका है
  • केवल 13 दिनों में दिया है इतना रिटर्न
  • निवेशकों का पैसा हो गया दोगुने से अधिक

Mirza International Share : शेयर बाजार में जोखिम होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनियों के स्टॉक्स काफी कम समय में चढ़ या उतर सकते हैं। हालांकि यदि आपको सही समय पर सही शेयर मिल जाए तो कुछ ही समय में आपका पैसा डबल या उससे भी अधिक हो सकता है। जैसे कि एक शेयर ने बीते केवल 13 दिनों में ही निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक कर दिया है। ये मिर्जा इंटरनेशनल का शेयर है।

संबंधित खबरें

कितना दिया है रिटर्न

मिर्जा इंटरनेशनल का शेयर बीते केवल 13 दिनों में 117.32 फीसदी रिटर्न उछला है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 12 अप्रैल को 32.10 रु पर था, जबकि आज यह 69.76 रु पर बंद हुआ। यानी इन 13 दिनों में मिर्जा इंटरनेशनल के शेयर से इंवेस्टर्स को 117.32 फीसदी रिटर्न मिला है, जिससे उनका पैसा दोगुने से अधिक हो गया।

संबंधित खबरें

6 दिनों से लग रहा अपर सर्किट

संबंधित खबरें
End Of Feed