मिक्सड यूज लैंड प्रोजेक्ट की बढ़ी मांग,बदल रहा है प्रॉपर्टी बाजार
Property Market:मिक्सड लैंड यूज प्रोजेक्ट्स की मांग में अधिकतम बढ़ोतरी देखी गई है। खास तौर से जो प्रोजेक्ट महानगरों और टियर 1 और 2 शहरों में लॉन्च किए गए हैं। मिक्सड लैंड यूज प्रोजेक्ट्स में जैसे शॉप-कम-ऑफिस (एससीओ) की गुरुग्राम में ज्यादा मांग है।

गुरुग्राम -एनसीआर में बदला प्रॉपर्टी बाजार
मिक्सड यूज लैंड डेवलपमेंट की क्या है खासियत
गंगा रियल्टी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, विकास गर्ग ने कहा की, "कमर्शियल रियल एस्टेट में विशेष रूप से गुरुग्राम में तेजी देखी गई है। वहां रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ हाई-स्ट्रीट रिटेल रियल्टी क्षेत्र में नए ट्रेंडसेटर हैं क्योंकि आर्गनाइज्ड मिक्स्ड यूज प्रोजेक्ट्स की ज्यादा डिमांड रही है। पुरानी मान्यताएँ समाप्त हो गई हैं और नई मान्यताएँ खड़ी हो रही हैं। दूर-दराज के गलियारों और कमर्शियल मार्केट के बजाय खरीदारों की पहली पसंद कमर्शियल और रेजिडेंशियल के एक साथन होना है। इसके तहत ही कई ब्रांड भी अपने उपभोक्ताओं का विस्तार करने और नए क्षेत्रों और स्थानों में अपने स्टोर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।
एक स्टडी के अनुसार, मिक्सड लैंड यूज प्रोजेक्ट्स में अधिकतम वृद्धि देखी गई है। खास तौर से जो प्रोजेक्ट महानगरों और टियर 1 और 2 शहरों में लॉन्च किए गए हैं। मिक्सड लैंड यूज प्रोजेक्ट्स में जैसे शॉप-कम-ऑफिस (एससीओ) की गुरुग्राम में ज्यादा मांग है। जबकि हाई-स्ट्रीट कमर्शियल प्रोजेक्ट्स की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और टीयर 2 और 3 शहरों के अन्य हिस्सों में मांग बढ़ रही है।
ग्राहक -डेवलपर दोनों को फायदा
त्रेहान ग्रुप के प्रबंध मैनेजिंग डायरेक्टर सारांश त्रेहान ने कहा, "टियर 2 और टियर 3 रियल्टी मार्केट में मिक्सड लैंड यूज प्रोजेक्ट्स गति पकड़ रही हैं। डेवलपर्स भी एक व्यावहारिक दृष्टिकोण अपना रहे हैं और मिक्सड यूज वाले प्रोजेक्ट्स में निवेश करने के लिए इसे आर्थिक रूप से अधिक लाभदायक पाते हैं।
डीपीएल होम्स के चेयरमैन सुलेख जैन ने बताया, “मुख्य इंडस्ट्रियल हब्स के अलावा, एनसीआर के बाहरी क्षेत्रों में भी मिक्सड लैंड यूज प्रोजेक्ट्स में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। बढ़ती इंफ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी ऐसे क्षेत्रों में प्लॉटेड डेवलपमेन्ट के विकास का एक आधार है। मिक्सड यूज प्रोजेक्ट्स एक ही संरचना के भीतर सब कुछ शामिल करती हैं इसलिए यह डेवेलपर्स और कस्टमर दोनों के लिए एक सुविधाजनक, सुरक्षित और मजबूत निवेश चैनल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

भारत ने बांग्लादेश को दिया बड़ा झटका, रेडीमेड गारमेंट्स सहित इन वस्तुओं के आयात पर लगाया बंदरगाह प्रतिबंध

20 Rupees New Notes: 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा RBI, गवर्नर संजय मल्होत्रा के होंगे हस्ताक्षर

E-Filing: केंद्र सरकार का एक और बड़ा कदम, ट्रेड रेमेडी जांच में ई-फाइलिंग के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी

FPI Investment: विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार के लिए खोला खजाना ! एक दिन में किया 8,831 करोड़ रु का निवेश

भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द संभव, ट्रंप बोले- भारत 100 फीसदी टैरिफ कटौती को तैयार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited