मिक्सड यूज लैंड प्रोजेक्ट की बढ़ी मांग,बदल रहा है प्रॉपर्टी बाजार

Property Market:मिक्सड लैंड यूज प्रोजेक्ट्स की मांग में अधिकतम बढ़ोतरी देखी गई है। खास तौर से जो प्रोजेक्ट महानगरों और टियर 1 और 2 शहरों में लॉन्च किए गए हैं। मिक्सड लैंड यूज प्रोजेक्ट्स में जैसे शॉप-कम-ऑफिस (एससीओ) की गुरुग्राम में ज्यादा मांग है।

गुरुग्राम -एनसीआर में बदला प्रॉपर्टी बाजार

Property Market:भारत में रिटेल मिक्सड यूज प्रोजेक्ट्स की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सीबीआरई की इंडिया मार्केट मॉनिटर-Q1 रिपोर्ट के अनुसार रिटेल स्पेस लीजिंग ने 1.5 मिलियन वर्ग फुट का आंकड़ा छू लिया है। और इस अवधि दौरान रिटेल सप्लाई में 474% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मिक्सड यूज प्रोजेक्ट्स में ऑफिस स्पेस, रिटेल स्पेस, हॉस्पिटैलिटी यूनिट्स और सर्विस्ड अपार्टमेंट एक ही प्रतिष्ठान के भीतर एक साथ मौजूद होते हैं।

मिक्सड यूज लैंड डेवलपमेंट की क्या है खासियत

गंगा रियल्टी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, विकास गर्ग ने कहा की, "कमर्शियल रियल एस्टेट में विशेष रूप से गुरुग्राम में तेजी देखी गई है। वहां रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ हाई-स्ट्रीट रिटेल रियल्टी क्षेत्र में नए ट्रेंडसेटर हैं क्योंकि आर्गनाइज्ड मिक्स्ड यूज प्रोजेक्ट्स की ज्यादा डिमांड रही है। पुरानी मान्यताएँ समाप्त हो गई हैं और नई मान्यताएँ खड़ी हो रही हैं। दूर-दराज के गलियारों और कमर्शियल मार्केट के बजाय खरीदारों की पहली पसंद कमर्शियल और रेजिडेंशियल के एक साथन होना है। इसके तहत ही कई ब्रांड भी अपने उपभोक्ताओं का विस्तार करने और नए क्षेत्रों और स्थानों में अपने स्टोर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।

End Of Feed