MobiKwik IPO Allotment Date, Latest GMP: Mobikwik IPO का कब मिलेगा अलॉटमेंट, कैसे ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
MobiKwik IPO Allotment Date, Latest GMP: मोबिक्विक आईपीओ के लिए बोली 13 दिसंबर 2024 को बंद हुई ऐसे में मोबिक्विक आईपीओ अलॉटमेंट डेट 14 दिसंबर 2024 यानी आज होने की संभावना है। क्योंकि आज शनिवार है, यदि इसमें देरी होती है तो मोबिक्विक के आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस 16 दिसंबर 2024 यानी अगले हफ्ते सोमवार को हो सकती है।
मोबिक्विक आईपीओ अलॉटमेंट डेट।
MobiKwik IPO Allotment Date, Latest GMP: वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ के बंद होने के बाद आवेदक बेसब्री से शेयर अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। 'टी+3' लिस्टिंग नियम के मद्देनजर, IPO लिस्टिंग तीन दिन में होगी। मोबिक्विक आईपीओ के लिए बोली 13 दिसंबर 2024 को बंद हुई ऐसे में मोबिक्विक आईपीओ अलॉटमेंट डेट 14 दिसंबर 2024 यानी आज होने की संभावना है। क्योंकि आज शनिवार है, यदि इसमें देरी होती है तो मोबिक्विक के आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस 16 दिसंबर 2024 यानी अगले हफ्ते सोमवार को हो सकती है।
MobiKwik IPO Latest GMP: कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंग
मोबिक्विक आईपीओ की शानदार सब्सक्रिप्शन स्टेटस के बाद, ग्रे मार्केट मोबिक्विक आईपीओ की लिस्टिंग प्रीमियम पर हो सकती है। जानकारों के अनुसार, मोबिक्विक के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹ 158 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
MobiKwik IPO Allotment Date: मोबिक्विक आईपीओ अलॉटमेंट डेट
मोबिक्विक आईपीओ अलॉटमेंट डेट आज, 14 दिसंबर 2024 होने की संभावना है। हालांकि, शनिवार के कारण देरी होने की स्थिति में, मोबिक्विक आईपीओ आवंटन स्थिति अगले सप्ताह सोमवार, 16 दिसंबर 2024 को सार्वजनिक होने की उम्मीद है।
मोबिक्विक आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें
मोबिक्विक आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटटस की घोषणा के बाद, आवेदक बीएसई वेबसाइट या बुक बिल्ड इश्यू के आधिकारिक रजिस्ट्रार - लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर लॉग इन करके अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं।
आप सीधे बीएसई लिंक - bseindia.com/investors/appli_check.aspx या सीधे लिंक इनटाइम लिंक - linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर लॉग इन कर सकते हैं और मोबिक्विक आईपीओ आवंटन स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited