Mobikwik IPO allotment status: मोबिक्विक IPO शेयर अलॉटमेंट मिला या नहीं, जाने ऑनलाइन कैसे चेक करें

Mobikwik IPO allotment status: मोबिक्विक शेयरों का जीएमपी करीब 55 फीसदी है। इन्वेस्टरगेन ने अनऑफिशियल मार्केट में 150 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगाया है, जो लिस्टिंग डे पर 53.76 फीसदी की बढ़त दर्शाता है। मोबिक्विक के शेयर 18 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

mobikwik ipo allotment

Mobikwik IPO allotment status: मोबिक्विक आईपीओ शेयर अलॉटमेंट आज (सोमवार, 16 दिसंबर) को होने वाला है। निवेशक बीएसई या रजिस्ट्रार की वेबसाइट, लिंक इनटाइम के जरिए अपने अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं। ये IPO 11 दिसंबर, 2024 को खुला था और 13 दिसंबर, 2024 को बंद हुआ।

मोबिक्विक आईपीओ अलॉटमेंट डेट आज: लिंक इनटाइम पर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस की जांच करने के स्टेप

स्टेप 1: इस URL पर इश्यू के आधिकारिक रजिस्ट्रार का लिंक खोलें: https://linkintime.co.in/initial_offer/

स्टेप 2: ड्रॉपडाउन मेनू से कंपनी का चयन करें।

End Of Feed