Mobikwik IPO: मोबीक्विक आईपीओ की तैयारी में, कंपनी को पहली बार मुनाफा, Paytm-Phone pe से टक्कर

Mobikwik IPO: Mobikwik को वित्त वर्ष 2023-24 में 14.08 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। और वह अपनी प्रतिस्पर्धियों में पहली कंपनी है, जो मुनाफे में आई है।फिनटेक कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी में है।

मोबीक्विक आईपीओ

Mobikwik IPO: फिनटेक कंपनी Mobikwik आईपीओ लाने की तैयारी में है। इस बीच कंपनी के लिए अच्छी खबर आई है। उसने पहली बार मुनाफा कमाया है। Mobikwik को वित्त वर्ष 2023-24 में 14.08 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।कंपनी ने किसी भी वित्त वर्ष में पहली बार मुनाफा दर्ज किया है।कंपनी पेटीएम, फोनपे जैसी फिनटेक फर्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है और वह अपनी प्रतिस्पर्धियों में पहली कंपनी है, जो मुनाफे में आई है।वित्त वर्ष 2022-23 में मोबिक्विक को 83.81 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी की क्या है तैयारी

मोबिक्विक के को-फाउंडर उपासना टाकू ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हमें पूरे साल में घाटे से उबरकर मुनाफे में आने की खुशी है। हमने अपने प्लेटफॉर्म पर बहुत ही दिलचस्प इन्नोवेटिव उत्पाद पेश किए हैं और मशीन लर्निंग तथा डेटा का इस्तेमाल किया है, जिससे हमें बेहतर बिक्री में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि मोबिक्विक का गैर-भुगतान राजस्व 50 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। इसका अर्थ है कि कंपनी सक्रिय उपयोगकर्ताओं और व्यापारियों को एक या अधिक वित्तीय उत्पादों की सेवाएं देने में सफल रही है।

कब आएगा IPO

कंपनी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास जनवरी 2024 में आवेदन किया था। और उसे उम्मीद है कि जल्द ही उसे सेबी से अप्रूवल मिल जाएगा। उसके बाद कंपनी आगे की तैयारी करेगी। बाजार को उम्मीद है कि कंपनी करीब 1900 करोड़ रुपये का आईपीओ ला सकती है। हालांकि अभी तक फाइनल प्लान सामने नहीं आया है।
End Of Feed