Mobikwik Share Price: Mobikwik शेयरों की लिस्टिंग 60 फीसदी प्रीमियम पर हुई, जानें हर शेयर पर कितनी कमाई
Mobikwik Share Price: शेयर आज 18 दिसंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। इस IPO ने निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त की थी, और इसे 125.69 गुना सब्सक्राइब किया गया। IPO का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल किया गया था
मोबिक्विक IPO लिस्टिंग प्राइस।
Mobikwik Share Price: पिछले हफ्ते तीन दिन के शेयर बिक्री को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद 18 दिसंबर को मोबिक्विक के शेयर एनएसई पर लगभग 60 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। फिनटेक फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर एनएसई पर 440 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो 279 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 57.71 फीसदी का प्रीमियम है।
यह भी पढ़ें: विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ की शानदार लिस्टिंग, NSE पर शेयरों की शुरुआत 33% प्रीमियम पर हुई
ग्रे-मार्केट प्रीमियम और लिस्टिंग प्राइस
मोबिक्विक IPO का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) आज ₹160 प्रति शेयर था, जो IPO के इश्यू प्राइस ₹279 से 57.35% अधिक था। जो कि शेयर की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹439 प्रति शेयर बता रहा था।
मोबिक्विक IPO डिटेल्स
मोबिक्विक का IPO 11 से 13 दिसंबर 2024 के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था और इसने कुल ₹572 करोड़ जुटाए थे। IPO का प्राइस बैंड ₹265 से ₹279 प्रति शेयर था और यह पूरी तरह से 2.05 करोड़ नए शेयरों के जरिए पेश किया गया। इस IPO के लिए रिटेल श्रेणी में 134.67 गुना, क्यूआईबी में 119.50 गुना और एनआईआई में 108.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
मोबिक्विक की वित्तीय स्थिति और भविष्य की उम्मीदें
FY24 में मोबिक्विक ने EBITDA और PAT स्तर पर मुनाफा दर्ज किया। कंपनी का पेमेंट GMV वार्षिक आधार पर 45.9% बढ़ा, और MobiKwik ZIP GMV (Disbursements) ने FY22 से FY24 के बीच 112.2% की जबरदस्त वृद्धि की। विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी की मजबूत बाजार स्थिति और वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए, IPO आवंटन प्राप्त करने वाले निवेशकों को मीडियम से लॉन्ग टर्म पर्सपेक्टिव से निवेश बनाए रखना चाहिए।
बुक रनिंग लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार
मोबिक्विक IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स SBI Capital Markets और Dam Capital Advisors Ltd हैं, जबकि Link Intime India Private Ltd इस IPO के रजिस्ट्रार के रूप में कार्य कर रहा है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited