Mobikwik Share Price: Mobikwik शेयरों की लिस्टिंग 60 फीसदी प्रीमियम पर हुई, जानें हर शेयर पर कितनी कमाई

Mobikwik Share Price: शेयर आज 18 दिसंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। इस IPO ने निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त की थी, और इसे 125.69 गुना सब्सक्राइब किया गया। IPO का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल किया गया था

मोबिक्विक IPO लिस्टिंग प्राइस।

Mobikwik Share Price: पिछले हफ्ते तीन दिन के शेयर बिक्री को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद 18 दिसंबर को मोबिक्विक के शेयर एनएसई पर लगभग 60 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। फिनटेक फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर एनएसई पर 440 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो 279 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 57.71 फीसदी का प्रीमियम है।

ग्रे-मार्केट प्रीमियम और लिस्टिंग प्राइस

मोबिक्विक IPO का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) आज ₹160 प्रति शेयर था, जो IPO के इश्यू प्राइस ₹279 से 57.35% अधिक था। जो कि शेयर की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹439 प्रति शेयर बता रहा था।

End Of Feed