मोबाइल-टीवी-फ्रिज होंगे सस्ते,त्योहारी सीजन में मिलेगा फायदा, कंपनियों की घट गई लागत

Mobile, TV,Fridge Cost To Come Down In Festive Season: ढुलाई लागत कोविड के समय से काफी कम हो गई है। चीन से ढुलाई लागत कोविड के समय 8000 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई थी। जो कि गिरकर अब 850-1000 डॉलर पर आ गई है। इसी तरह सेमीकंडक्टर चिप की कीमत ऑल टाइम लो पर है।

कंपनियों की लागत घटी

Mobile, TV,Fridge Cost To Come Down In Festive Season: मोबाइल, टीवी, लैपटॉप, फ्रिज से लेकर दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जल्द सस्ते हो सकते हैं। कंपनियां घटती लागत को देखते हुए त्योहारों में यह कदम उठा सकती है। ऐसे में आपके लिए त्योहारी सीजन में खरीददारी करना कहीं सस्ता हो सकता है। इंडस्ट्री के अनुसार शिपिंग लागत और कंपोनेंट लागत में बड़े स्तर पर कमी आई है। इस वजह से कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक आयटम की कीमतों में कटौती करेंगी। और यह फायदा त्योहारी सीजन से मिलना शुरू हो जाएगा।

सेमीकंडक्टर चिप की लागत में बड़ी गिरावट

इकोनॉमिक्स टाइम्स की इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री के हवाले से लिखी गई रिपोर्ट के अनुसार, ढुलाई लागत कोविड के समय से काफी कम हो गई है। चीन से ढुलाई लागत कोविड के समय 8000 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई थी। जो कि गिरकर अब 850-1000 डॉलर पर आ गई है। इसी तरह सेमीकंडक्टर चिप की कीमत ऑल टाइम लो पर है। जो कि कोविड दौर की तुलना में 90 फीसदी गिर गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम में लगने वाले दूसरे कंपोनेंट की कीमत में भी 60-80 फीसदी तक की कमी आई है। जिसका असर अब कीमतों में दिखेगा।

End Of Feed