Modi 3.0: पीएम आवास का बढ़ा दायरा,अब 3 करोड़ नए परिवारों को मिलेगा घर, कैबिनेट की मंजूरी

भारत सरकार साल 2015-16 से ही बुनियादी सुविधाओं के साथ घरों के निर्माण के लिए गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत सहायता प्रदान कर रही है। PMAY योजना के पात्र परिवारों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली थी, जिसके बाद आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 3 करोड़ अतिरिक्त परिवारों को घर बनाने के लिए सहायता प्रदान करने का फैसला लिया गया है।

Modi 3.0 PMAY

Modi 3.0 कैबिनेट का बड़ा फैसला, PM आवास योजना का फायदा उठा पाएंगे 3 करोड़ लोग

Modi 3.0 PMAY: मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल मेंप्रधानमंत्री आवास योजना का दायरा बढ़ा दिया है। सोमवार को पहली कैबिनेट में 3 करोड़ अतिरिक्त परिवारों को योजना के तहत लाने की मंजूरी दी गई है। 3 करोड़ अतिरिक्त घर ग्रामीण और शहरी इलाके दोनों में बनाए जाएंगे। पिछले 10 वर्षों में पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं।

बनाये गए 4.21 करोड़ घर

बुनियादी सुविधाओं के साथ घरों के निर्माण हेतु भारत सरकार ग्रामीण और शहरी इलाकों में मौजूद पात्र परिवारों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से साल 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है। PMAY के तहत पिछले 10 वर्षों में पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं। PMAY के तहत निर्मित सभी घरों को केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं के साथ मिलाकर घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, घरेलू नल कनेक्शन जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।

यह भी पढ़ें: बिक्री के मामले में सबसे आगे है ये 7 सीटर SUV, अन्य सभी कारों को पछाड़ा

PMAY के तहत कौन है पात्र

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केवल वही परिवार पात्र होते हैं जिनके पास पक्का मकान नहीं होता है। परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का मकान नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही परिवार का कोई भी सदस्य राज्य या फिर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली किसी भी हाउसिंग स्कीम का लाभार्थी नहीं होना चाहिए। परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख के बीच होनी चाहिए तथा परिवार के पास BPL का राशन कार्ड होना बहुत जरूरी होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited