Semiconductor Plants: देश में बनेंगे तीन सेमी कंडक्टर प्लांट, एक असम और 2 गुजरात में होगा तैयार

Semiconductor Plants: केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्तावों को मंजूरी देने के बाद दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तीनों इकाइयों का निर्माण अगले 100 दिन में शुरू हो जाएगा। वहीं केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि पिछले दो साल में सरकार को वैश्विक चिप विनिर्माताओं से 2.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

सेमी कंडक्टर प्लांट को मंजूरी

रूSemiconductor Plants:सरकार ने बृहस्पतिवार को 1.26 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ गुजरात और असम में तीन सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।तीनों इकाइयों का निर्माण अगले 100 दिन में शुरू हो जाएगा। इसके तहत टाटा ग्रुप 2 प्लांट लगाएगा, जबकि एक प्लांट जापान और थाइलैंड की कंपनियां मिलकर लगाएंगी। तीन प्लांट के निर्माण से सेमीकंडक्टर उत्पादन के क्षेत्र में देश अहम दिशा में आगे बढ़ेगा।

संबंधित खबरें

क्या है योजना

केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्तावों को मंजूरी देने के बाद दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तीनों इकाइयों का निर्माण अगले 100 दिन में शुरू हो जाएगा।टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ताइवान की पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प (पीएसएमसी) के साथ साझेदारी में एक सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करेगी।इस संयंत्र की स्थापना गुजरात के धोलेरा में की जाएगी। इसमें 91,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

संबंधित खबरें

टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से असम के मोरीगांव में एक सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करेगी।वैष्णव ने यह भी बताया कि सीजी पावर - जापान की रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन और थाइलैंड की स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर संयंत्र लगाएगी।साणंद संयंत्र में 7,600 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है।

संबंधित खबरें
End Of Feed