LPG होगी सस्ती, पीएम किसान की बढ़ेगी किस्त, चुनाव से पहले मिल सकती है ये सौगात

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार अगले साल लोकसभा के चुनाव को देखते हुए कई अहम फैसले ले सकती है। मनीकंट्रोल वेबसाइट के मुताबिक तीसरी बार सत्ता हासिल करने और लोगों को लुभाने के लिए वह पीएम किसान सम्मान निधि में इजाफा कर सकती है।

सरकार पीएम किसान सम्मान निधि में इजाफा कर सकती है। वहीं सिलेंडर के दाम में भी कटौती कर सकती है।

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार अगले साल लोकसभा के चुनाव को देखते हुए कई अहम फैसले ले सकती है। मनीकंट्रोल वेबसाइट के मुताबिक तीसरी बार सत्ता हासिल करने और लोगों को लुभाने के लिए वह पीएम किसान सम्मान निधि में इजाफा कर सकती है। वहीं सिलेंडर के दाम में भी कटौती कर सकती है।

इतना ही नहीं सरकार हर घर जल योजना को अब तेजी से पहुंचाएगी। 4 साल पहले केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई हर-घर जल योजना अब तक 67 फीसदी घरों तक पहुंच चुकी है। अब केंद्र सरकार साल 2024 तक इस योजना को 100 फीसदी पूरा करने का प्लान कर रही है। साल 2019 के चुनाव में पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों को लुभाने में कामयाब रही थी। कुछ इसी तरह सरकार हर घर जल योजना पर ज्यादा फोकस करके ग्रामीण लोगों को लुभाने में लगी हुई है।

पीएम किसान सम्मान निधि की बढ़ सकती है किश्त

End Of Feed