2024 लोक सभा चुनाव के पहले मोदी का 900 वाला दांव, क्या सत्ता में वापसी का बनेगा ट्रंप कार्ड
Modi Government Focus On 900 Mega Projects:करीब 203 प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जो उद्घाटन के लिए तैयार हैं। इसमें हाईवे, रेलवे, परमाणु ऊर्जा, कोयला, पेट्रोलियम और शहरी विकास मामलों से जुड़े प्रोजेक्ट हैं। रिपोर्ट के अनुसार सभी संबंधित मंत्रालयों को प्रोजेक्ट को लेकर मासिक आधार पर समीक्षा करने को कहा गया है।
2024 से पहले मोदी सरकार की बड़ी तैयारी
Modi Government Focus On 900 Mega Projects:मोदी सरकार ने 2024 के चुनावों के लिए कमर कस ली हैं। अगले 9-10 महीने में सरकार की कोशिश है कि उसकी महत्वाकांक्षी परियोजनाएं पूरे हो जाए और उनका आम चुनावों से पहले उद्घाटन कर लिया जाय। जिससे कि जनता के बीच उन परियोजनाओं को शोकेस किया जा सके। सरकार ने इसके लिए करीब 900 ड्रीम प्रोजेक्ट की पहचान की है। जिनको जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इसमें उन प्रोजेक्ट को भी शामिल किया गया है जो पूरे हो जाएंगे, साथ ही ऐसे भी प्रोजेक्ट हैं जिनका चुनावों के पहला शिलान्यास होगा।
कौन-कौन से अहम प्रोजेक्ट पर फोकस
रिपोर्ट के अनुसार अगले 8-9 महीनों में जिन 900 प्रोजेक्ट को पूरा करने पर फोकस हैं, वह करीब 13 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट हैं। इस संबंध में बीते सोमवार (3 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई है। जिसमें करीब 560 प्रोजेक्ट ऐसे हैं जो फरवरी-मार्च 2024 के बीच पूरे करलिए जाएंगे। जबकि 340 प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिनका शिलान्यास देश के अलग-अलग राज्यों में किया जाएगा।
- जम्मू-कश्मीर का चेनाब ब्रिज
- द्वारका एक्सप्रेसवे
- दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेसवे का अंकलेश्वर-बड़ौदा सेक्शन प्रमुख रुप से शामिल हैं।
यूपी में सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट
सूत्रों के अनुसार करीब 203 प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जो उद्घाटन के लिए तैयार हैं। इसमें हाईवे, रेलवे, परमाणु ऊर्जा, कोयला, पेट्रोलियम और शहरी विकास मामलों से जुड़े प्रोजेक्ट हैं। रिपोर्ट के अनुसार सभी संबंधित मंत्रालयों को प्रोजेक्ट को लेकर मासिक आधार पर समीक्षा करने को कहा गया है। कुल प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा 93 प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के हैं। इसके बाद 84 प्रोजेक्ट गुजरात, 57 प्रोजेक्ट कर्नाटक, 50 प्रोजेक्ट राजस्थान से जुड़े हुए हैं। सड़क क्षेत्र में 12,500 किलोमीटर नेशनल हाईवे के निर्माण चल रहा है और 12 हजार किलोमीटर का शुरू होने वाला है। इसके अलावा रेलवे में सभी ब्रॉडगेज लाइन का 100 फीसदी विद्युतीकरण भी पूरा करने का लक्ष्य है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
TikTok Ban: टिकटॉक का अमेरिका में शटर डाउन, प्रतिबंध लागू होने से पहले ही प्लेटफॉर्म हुआ बंद
Monday Sensex prediction: Sensex की कल कैसी रहेगी चाल, जानें 20 जनवरी के लिए अहम लेवल और शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग की सही रणनीति!
Trump meme coin: डोनाल्ड ट्रंप के $TRUMP कॉइन ने मचाई सनसनी! घंटों में 220% की बढ़त, जानें पूरी डिटेल्स
Infosys Salary Hike: इन्फोसिस ने की सैलरी हाइक की घोषणा, जानें कर्मचारियों को कितना मिलेगा इंक्रीमेंट
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 15 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited