White Paper: मोदी सरकार ने पेश किया अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र,दावा-UPA से मिली थी नाजुक इकोनॉमी, हमने ऊंचाइयों पर पहुंचाया

Modi government white paper on economy: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार (8 फरवरी 204) को लोकसभा में मोदी सरकार का श्वेत पत्र (White Paper) पेश किया।

सरकार ने पेश किया अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र

Modi government white paper on economy: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार (8 फरवरी 204) को लोकसभा में मोदी सरकार का श्वेत पत्र (White Paper) पेश किया। इस श्वेत पत्र में UPA सरकार के 10 साल यानी 2004 से 2014 और मोदी सरकार के 10 यानी 2014 से अबतक की तुलना की गई है। सरकार ने अपने श्वेत पत्र में 2014 से पहले और 2014 के बाद भारत की अर्थव्यवस्था में आए अंतर को बताया है। शुक्रवार को लोकसभा में इस पर चर्चा होगी और राज्यसभा में शनिवार को चर्चा होगी। सरकार ने श्वेत पत्र में कहा कि यूपीए सरकार को विरासत में एक स्वस्थ अर्थव्यवस्था मिली थी जो और अधिक सुधारों के लिए तैयार थी लेकिन अपने 10 वर्षों में इकोनॉमी को नॉन-परफॉर्मिंग बना दिया।
संबंधित खबरें

यूपीए और मोदी सरकार की जीडीपी वृद्धि दर

संबंधित खबरें
इसमें कहा गया है कि यूपीए सरकार शायद ही कभी 1991 के सुधारों का श्रेय लेने में विफल रहता है लेकिन 2004 में सत्ता में आने के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया। सरकार ने कहा कि यूपीए सरकार ने 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद किसी भी तरह से उच्च आर्थिक विकास को बनाए रखने की अपनी खोज में व्यापक आर्थिक नींव को गंभीर रूप से कमजोर कर दिया। इसमें कहा गया है कि बैंकिंग संकट यूपीए सरकार की "सबसे महत्वपूर्ण और बदनाम विरासतों" में से एक था।
संबंधित खबरें
End Of Feed