Rice Export Ban:सरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर लगाई रोक, जानिए क्यों किया ऐसा फैसला

Non Basmati White Rice Export Ban: केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गैर-बासमती चावल के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी है, गैर बासमती चावल के एक्सपोर्ट पर पाबंदी लगाई गई है।

Non Basmati White Rice Export Ban

गैर-बासमती चावल के एक्सपोर्ट पर रोक

सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर रोक लगा दी है सरकार ने आज एक नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी, सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर रोक लगा दी है। हालांकि कुछ शर्तों के साथ चावल के निर्यात को अनुमति दी जाएगी। माना जा रहा है कि देश में चावल की कीमत में तेजी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
वहीं मामले के जानकारों का कहना है कि चावल के एक्सपोर्ट पर किसी भी प्रतिबंध से उन देशों पर दबाव पड़ सकता है, जो भारत से चावल के आयात पर निर्भर हैं ।अल नीनो की वजह से फसलों को नुकसान होने की आशंका के बीच बेंचमार्क कीमतें पहले ही दो साल के उच्चतम स्तर पर हैं, भारी बारिश के बाद कई इलाकों में बने बाढ़ के हालात के चलते इस साल उत्पादन का अनुमान सही लगा पाना भी मुश्किल है इसीलिए सरकार ने इसे रोक दिया है।
कहा जा रहा है कि जिस गैर बासमती चावल निर्यात के पेपर कस्टम विभाग को इस नोटिफिकेशन के पहले दिए गये व उनके सिस्टम में एंट्री हो चुकी है का निर्यात 31 अगस्त 2023 तक किया जा सकता है गौर हो कि चावल दुनिया की लगभग आधी आबादी का मुख्य भोजन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited