मोदी सरकार की चीन से तनातनी बरकार, इस चाइनीज कंपनी को नहीं दी बिजनेस की इजाजत

BYD Manufacturing Facility: कंपनियों ने उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) को दिए अपने आवेदन में हैदराबाद में एक इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था। डीपीआईआईटी ने निवेश प्रस्ताव पर अन्य विभागों से राय मांगी थी।

BYD को भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के प्लान को झटका

BYD Manufacturing Facility: इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी BYD को भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के प्लान को झटका लगा है। दरअसल हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के साथ साझेदारी करके भारत में 1 बिलियन डॉलर की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए बीवाईडी मोटर्स प्लांट लगाना चाहती थी। लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इसके पीछे की वजह सुरक्षा बताई गई है।

संबंधित खबरें

विभाग ने मांगी थी राय

दोनों कंपनियों ने उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) को दिए अपने आवेदन में हैदराबाद में एक इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था। डीपीआईआईटी ने निवेश प्रस्ताव पर अन्य विभागों से राय मांगी थी। इन विभाग के अधिकारियों में से एक ने ईटी को बताया, "विचार-विमर्श के दौरान भारत में चीनी निवेश के संबंध में सुरक्षा संबंधी चिंताओं को उजागर किया गया।"

संबंधित खबरें

इस तरह का करना चाहती थी समझौता

संबंधित खबरें
End Of Feed