सरकारी कर्मचारियों के लिए NPS में होंगे बदलाव,FM निर्मला सीतारामन का बड़ा ऐलान

NPS Changes: जिस तरह नेशनल पेंशन सिस्टम को लेकर केंद्र और विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों के बीच घमासान छिड़ा हुआ है। और भाजपा शासित राज्यों में भी पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग उठ रही है, उसे देखते हुए सरकार का यह फैसला चुनावी सीजन में बेहद अहम हो सकता है।

NPS

NPS में होगा बदलाव

NPS Changes: केंद्र सरकार NPS को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए उसके फीचर्स में अहम बदलाव की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार ने कमेटी का गठन करने का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को लोकसभा में वित्त विधेयक पारित किए जाने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को और आकर्षक बनाया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा है कि कमेटी की सिफारिशों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और राज्य सरकार के कर्मचारियों समेत सभी पर लागू किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने क्या कहा

वित्त मंत्री ने लोकसभा में वित्त विधेयक 2023 को पेश करते हुए कहा कि इस तरह के सुझाव मिले हैं कि सरकारी कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम में सुधार की जरूरत है।उन्होंने कहा कि मैं प्रस्ताव करती हूं कि पेंशन के मुद्दे पर विचार के लिए वित्त सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाए और एक ऐसा तरीका निकाला जाए जिससे आम नागरिकों के संरक्षण के लिए राजकोषीय स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों की जरूरत पर ध्यान दिया जाए।

क्या ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को देखते हुए लिया फैसला

जिस तरह नेशनल पेंशन सिस्टम को लेकर केंद्र और विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों के बीच घमासान छिड़ा हुआ है। और भाजपा शासित राज्यों में भी पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग उठ रही है, उसे देखते हुए सरकार का यह फैसला चुनावी सीजन में बेहद अहम हो सकता है। इसके पहले कांग्रेस शासित राज्य हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़ ने अपने राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से बहाल कर दिया है। जिसके बाद एनपीएस की समीक्षा करने का सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited