Adani Group Stocks: 1 साल में पैसा हुआ डबल! अडानी के ये 7 शेयर 100 फीसदी तक उछले; आपके पास कौन सा?

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के कुल मार्कट कैप में 57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो 10.92 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 17.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है। अडानी शेयर के दस में से सात शेयरों ने 25 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक का प्रॉफिट कराया है। ऐसे में हम आपको BSE डेटा के मुताबिक, अडानी ग्रुप कंपनी के शेयरों ने एक साल कितना रिटर्न दिया है उसकी लिस्ट बता रहे हैं।

अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर।

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले एक साल में अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। अडानी शेयर के दस में से सात शेयरों ने 25 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक का प्रॉफिट कराया है। ET की रिपोर्ट के अनुसार, इस गजब तेजी की वजह से अडानी ग्रुप के कुल मार्कट कैप में 57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो 10.92 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 17.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है। BSE डेटा के मुताबिक, अडानी ग्रुप कंपनी के शेयरों और एक साल में उनके रिटर्न की लिस्ट इस प्रकार है:

अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर प्राइस

पिछले एक साल में शेयर की कीमत 95 फीसदी बढ़कर 1,011.75 रुपये से 1985.70 रुपये प्रति शेयर हो गई है। इसका 52-हफ्ते का हाई 2,173.65 है।
End Of Feed