Multibagger Stock Under Rs 100: 1 साल में पैसा हुआ दोगुना! इस NSE-लिस्टेड स्टॉक ने निवेशकों को दिया 226% का रिटर्न

NSE में लिस्टेड एक प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, आज सुर्खियों में है। कंपनी ने हाल ही में 600 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) का पूरा भुगतान किया। यह स्टॉक ₹100 से कम का है, लेकिन बीते एक साल में इसने 226% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

​multibagger stocks, multibagger stock, multibagger stocks 2025

हाल ही में, Cellecor Gadgets ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zepto के साथ पार्टनरशिप की है।

कॉलेकॉर गैजेट (Cellecor Gadgets) जो NSE में लिस्टेड एक प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, आज सुर्खियों में है। कंपनी ने हाल ही में 600 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) का पूरा भुगतान किया। यह स्टॉक ₹100 से कम के दायरे में ट्रेड करता है, लेकिन बीते एक साल में इसने 226% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Cellecor Gadgets: कंपनी प्रोफाइल और हालिया अपडेट

Cellecor Gadgets की स्थापना 2020 में दिल्ली में हुई थी। यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के खरीद, ब्रांडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में कार्यरत है। कंपनी ने 600 NCDs (प्रत्येक की फेस वैल्यू ₹1 लाख) का पूरा भुगतान कर दिया है, जो एक महत्वपूर्ण वित्तीय माइलस्टोन है। हाल ही में, Cellecor Gadgets ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zepto के साथ पार्टनरशिप की है। इस गठजोड़ का मकसद अपने प्रोडक्ट्स की रिटेल रीच को बढ़ाना है।

IPO और स्टॉक परफॉर्मेंस

इस कंपनी का IPO लॉन्च सितंबर 2023 में ₹92 प्रति शेयर की कीमत पर हुआ था। वहीं अगस्त 2024 में 10:1 अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किया गया। 1 साल में 226% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया। बुधवार को शेयर ₹57 पर स्थिर ट्रेड कर रहा था। कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू ₹1230 करोड़ हो गई है।

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

कंपनी लगातार अपने रिटेल नेटवर्क और फाइनेंशियल स्ट्रेंथ को बढ़ा रही है। इसके शेयर ने कम कीमत में हाई रिटर्न दिया है। ₹100 से नीचे के स्टॉक्स में निवेश करने वालों के लिए यह एक आकर्षक विकल्प बन सकता है। Zepto जैसी कंपनियों के साथ गठजोड़ भविष्य में और ग्रोथ ला सकता है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited