खुल गया Mono Pharmacare का IPO, GMP से मुनाफे की उम्मीद, जानें प्राइस बैंड समेत बाकी डिटेल

Mono Pharmacare IPO: मोनो फार्माकेयर एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर लिस्ट होगी। कंपनी के शेयर की ग्रे मार्केट में भी शुरुआत हो गई है। कंपनी का लक्ष्य फ्रेश इश्यू शेयर जारी करके अपने पब्लिक ऑफर से 14.84 करोड़ रुपये जुटाने का है।

मोनो फार्माकेयर का आईपीओ खुला

मुख्य बातें
  • मोनो फार्माकेयर का आईपीओ खुला
  • 30 अगस्त को बंद होगा इसका आईपीओ
  • आईपीओ से 14.84 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

Mono Pharmacare IPO: मोनो फार्माकेयर लिमिटेड (Mono Pharmacare Limited) का आईपीओ (IPO) आज से खुल गया है और यह 30 अगस्त 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। आईपीओ इश्यू में शेयरों के लिए प्राइस बैंड 26 रु से 28 रु प्रति इक्विटी शेयर है।

संबंधित खबरें

मोनो फार्माकेयर एनएसई एसएमई (NSE SME) एक्सचेंज पर लिस्ट होगी। इस बीच, कंपनी के शेयर की ग्रे मार्केट (Grey Market) में भी शुरुआत हो गई है। आगे जानिए कितने पर चल रहा है मोनो फार्माकेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)।

संबंधित खबरें
End Of Feed