मानसून का हो गया ऐलान, जानें आपके इलाके में कैसी होगी बारिश

मानसून को लेकर आईएमडी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। आईएमडी ने इस साल भी देश के मानसून सीजन में सामान्य बारिश की संभावना जताई है। हालांकि कुछ राज्यों के कुछ क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।

आईएमडी ने "सामान्य" मानसून वर्षा की उम्मीद जताई है

मुख्य बातें
  • मानसून पर आईएमडी ने पेश की रिपोर्ट
  • इस साल सामान्य रह सकता है मानसून
  • कुछ इलाकों में होगी सामान्य से कम बारिश

IMD Monsoon Forecast 2023 : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस साल 86.86 सेमी के लॉन्ग पीरियड एवरेज या एलपीए (+/- 5% की मॉडल एरर के साथ) के 96 फीसदी की "सामान्य" मानसून वर्षा की उम्मीद जताई है। बता दें कि एलपीए 1971 और 2020 के बीच की औसत बारिश है। मंगलवार को अल नीनो के निगेटिव प्रभाव के बेअसर होने की उम्मीद है। हिंद महासागर द्विध्रुव और उत्तरी गोलार्ध पर कम बर्फ पड़ने से इसमें मदद मिल सकती है। आपके इलाके में इस साल कैसी रहेगी बारिश, ये आगे जानिए।

संबंधित खबरें

कहां होगी सामान्य से अधिक बारिश

संबंधित खबरें

जिन राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश होगी, उन्हें आईएमडी ने नीचे दिए गए में नीले रंग में रखा है। इनमें लद्दाख और जम्मू-कश्मीर, पंजाब और यूपी के कुछ इलाके, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भी यही हाल रह सकता है। मिजोरम में भी सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed