FPI Investment In Equity Market: विदेशी निवेशकों का बदला मिजाज, शेयर बाजार से निकाले 2400 करोड़ रु

FPI Investment In Indian Stock Market: एफपीआई ने पिछले हफ्ते शेयर बाजार में 2,477 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। 5 जनवरी को समाप्त सप्ताह में उन्होंने शुद्ध रूप से 4,436.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

भारतीय शेयर बाजार में एफपीआई निवेश

मुख्य बातें
  • विदेशी निवेशकों का बदला मिजाज
  • पिछले हफ्ते बेचे 2477 करोड़ रु के शेयर
  • शेयर बाजार के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बावजूद की बिकवाली

FPI Investment In Indian Stock Market: दिसंबर में लगातार खरीदारी के बाद, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का जनवरी मिजाज बदलता हुआ दिख रहा है। हालांकि बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, मगर आंकड़ों से पता चला है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक पिछले सप्ताह में नेट सेलर रहे। यानी उन्होंने जनवरी के पहले हफ्ते में शेयर बाजार में अधिक पैसा लगाने के बाद दूसरे हफ्ते में अधिकतर पैसा निकाला।

ये भी पढ़ें -

कितनी की बिकवाली

स्टॉकएज के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने पिछले हफ्ते शेयर बाजार में 2,477 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। 5 जनवरी को समाप्त सप्ताह में उन्होंने शुद्ध रूप से 4,436.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। हालांकि बीते हफ्ते बेंचमार्क निफ्टी 50 ने लगभग 1% की साप्ताहिक बढ़त हासिल की और शुक्रवार को 21928.25 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

End Of Feed