मूडीज ने भारत का बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, 2023 में 5.5 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी इकोनॉमी

Moody’s India GDP Forecast: बजट में पूंजीगत खर्च बढ़ने से भारत की ग्रोथ को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। इसे देखते हुए मूडीज ने भारत की ग्रोथ रेट का अनुमान बढ़ा दिया है।

भारतीय इकोनॉमी तेज होगी रफ्तार

Moody’s India GDP Forecast:मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने साल 2023 के लिए भारत के ग्रोथ रेट के अनुमान को 4.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया। यह बढ़ोतरी बजट में पूंजीगत खर्च में तेज वृद्धि और बेहतर आर्थिक हालात के मद्देनजर की गई है। हालांकि साल 2022 में ग्रोथ रेट के अनुमान को मूडीज ने सात फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया है।
संबंधित खबरें
भारत से क्यों है उम्मीदें
संबंधित खबरें
भारत को लेकर मूडीज ने कहा है कि 'वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में पूंजीगत खर्च के लिए आवंटन (जीडीपी का 3.3 प्रतिशत) में तेज बढ़ोतरी की गई। जो कि बीते वित्त वर्ष के 7,500 अरब रुपये से बढ़कर 10,000 अरब रुपये हो गया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि ऐसे में रियल जीडीपी ग्रोथ 2023 में 0.70 फीसदी अधिक यानी 5.5 फीसदी रह सकती है। इसके 2024 में 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। एजेंसी ने यह भी कहा है कि साल 2022 की दूसरी छमाही में मजबूत आंकड़े इस बात की उम्मीद जताते हैं कि 2023 में भारत का प्रदर्शन मजबूत रहेगा।मूडीज ने कहा कि भारत सहित कई बड़े उभरते बाजार वाले देशों में आर्थिक गति पिछले साल अनुमान से अधिक मजबूत रही है।
संबंधित खबरें
End Of Feed