Adani Group Stocks: Moody’s ने बढ़ाई अडानी ग्रुप की चार कंपनियों की रेटिंग, जेफरीज की अडानी एंटरप्राइजेज में निवेश की सलाह

Adani Group Stocks: फरवरी 2023 में मूडीज ने अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों की रेटिंग घटाई। तब इसने रेटिंग 'नेगेटिव' कर दी थी। मगर अब मूडीज ने अडानी ग्रुप की कंपनियों की रेटिंग बदली है।

Adani Group Stocks

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर

मुख्य बातें
  • मूडीज ने बढ़ाई अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों की रेटिंग
  • निगेटिव से कर दी स्टेबल
  • अडानी एंटरप्राइजेज में निवेश की सलाह

Adani Group Stocks: दो प्रमुख रेटिंग एजेंसियों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों के लिए अपना आउटलुक जारी किया है। इनमें मूडीज और जेफरीज शामिल हैं। पहले बात करें मूडीज की तो इसने अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों की रेटिंग अपग्रेड कर दी है। मूडीज ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड, अडानी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के लिए रेटिंग 'निगेटिव' से 'स्टेबल' कर दी है। वहीं मूडीज ने 4 अन्य अडानी ग्रुप की कंपनियों की रेटिंग स्टेबल बरकरार रखी है। इनमें अडानी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप 1, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनोमिक जोन लिमिटेड और अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

NHPC Share Target Price: एक्सपर्ट ने दी एनएचपीसी के शेयर में खरीदारी की सलाह, जानिए कितना है टार्गेट प्राइस

एसएंडपी भी कर चुकी स्टेबल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी 2023 में मूडीज ने अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों की रेटिंग घटाई। तब इसने रेटिंग 'नेगेटिव' कर दी थी। मगर अब मूडीज ने अडानी ग्रुप की कंपनियों की रेटिंग बदली है।

मूडीज से पहले एक और रेटिंग एजेंसी एसएंडपी अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों की रेटिंग अपग्रेड कर चुकी है। एसएंडपी ने पिछले हफ्ते अडानी पोर्ट्स और अडानी इलेक्ट्रसिटी के लिए क्रेडिट आउटलुक को 'नेगेटिव' से 'स्टेबल' किया है।

अडानी एंटरप्राइजेज में निवेश की सलाह

वहीं जेफरीज ने अडानी एंटरप्राइजेज के लिए बाय रेटिंग दी है, जो अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार जेफरीज ने अडानी एंटरप्राइजेज के लिए 3800 रु का टार्गेट भी दिया है। जबकि इसके शेयर का मौजूदा स्तर 3178.85 रु है। यानी मौजूदा स्तर से ये शेयर करीब 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी को जेफरीज द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited