Adani Group Stocks: Moody’s ने बढ़ाई अडानी ग्रुप की चार कंपनियों की रेटिंग, जेफरीज की अडानी एंटरप्राइजेज में निवेश की सलाह

Adani Group Stocks: फरवरी 2023 में मूडीज ने अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों की रेटिंग घटाई। तब इसने रेटिंग 'नेगेटिव' कर दी थी। मगर अब मूडीज ने अडानी ग्रुप की कंपनियों की रेटिंग बदली है।

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर

मुख्य बातें
  • मूडीज ने बढ़ाई अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों की रेटिंग
  • निगेटिव से कर दी स्टेबल
  • अडानी एंटरप्राइजेज में निवेश की सलाह

Adani Group Stocks: दो प्रमुख रेटिंग एजेंसियों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों के लिए अपना आउटलुक जारी किया है। इनमें मूडीज और जेफरीज शामिल हैं। पहले बात करें मूडीज की तो इसने अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों की रेटिंग अपग्रेड कर दी है। मूडीज ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड, अडानी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के लिए रेटिंग 'निगेटिव' से 'स्टेबल' कर दी है। वहीं मूडीज ने 4 अन्य अडानी ग्रुप की कंपनियों की रेटिंग स्टेबल बरकरार रखी है। इनमें अडानी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप 1, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनोमिक जोन लिमिटेड और अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed