Morbi Pul Hadsa: पीएम मोदी ने मोरबी घटना स्थल का किया दौरा, अस्पताल में घायलों से मिले, की उच्च स्तरीय बैठक
Morbi Pul Hadsa: पीएम मोदी ने मोरबी घटना स्थल का किया दौरा, अस्पताल में घायलों से मिले, की उच्च स्तरीय बैठक
Gujarat Morbi Bridge Collapse: पीएम मोदी आज मोरबी पहुंचे और घटना स्थल का दौरा किया। अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले। मोरबी में मच्छु नदी में पूरी रात राहत और बचाव का काम चलता रहा जो आज भी जारी है। अब भी नदी में लोगों की तलाश के लिए NDRF, SDRF, सेना, कोस्ट गार्ड के जवान लगे हुए हैं। रात में नदी से जब ब्रिज के टूटे हुए हिस्सों को निकाला गया तब उसमें से भी कई शव मिले जिसकी वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया। कल शाम करीब साढ़े 6 बजे हादसा उस समय हुआ जब क्षमता से अधिक लोग अचानक इस 150 साल पुराने पुल पर चले गए। पुल पर लोगों का दबाव बढ़ते ही पूरा का पूरा पुल मच्छु नदी में समा गया। जहां पर ये पुल है वह नदी करीब 15 फीट गहरी है। हादसे के बाद कुछ लोग तैर कर बाहर निकल आए और कुछ लोग पुल के टूटे हिस्से में फंस कर रह गए। प्रशासन ने मोरबी की घटना में खोए लोगों के बारे में पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर- 02822-243300 जारी किया है। इस हादसे से जुड़े तमाम अपडेट्स हम आपको यहां दे रहे हैं-
पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक
गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की घटना पर पीएम मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक की।मोरबी एसपी कार्यालय पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी मोरबी में केबल ब्रिज ढहने वाली जगह का दौरा करने के बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले। फिर गुजरात के मोरबी में एसपी कार्यालय पहुंचे।पीएम मोदी ने मोरबी में पुल दुर्घटना स्थल का दौरा किया, घायलों से की मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी में पुल दुर्घटना स्थल का दौरा कर वहां जारी तलाशी तथा बचाव अभियान की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने एक अस्पताल में घायलों से मुलाकात भी की। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को हादसे के बाद राहत अभियान के बारे में जानकारी दी। रविवार को इस पुल के मच्छु नदी में गिरने से 135 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री ने मौके पर पहुंचने से पहले इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया। यह पुल दरबारगढ़ पैलेस को स्वामीनारायण मंदिर से जोड़ता था। प्रधानमंत्री दरबारगढ़ पैलेस पहुंचे जहां अधिकारियों ने उन्हें हादसे की जानकारी दी और पुल गिरने के संभावित कारणों के बारे में बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक अस्पताल में मोरबी पुल हादसे के घायलों से मुलाकात की। वह मोरबी सिविल अस्पताल में भर्ती कम से कम छह घायलों से मिले।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में घटना स्थल का लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी में घटना स्थल का जायजा लिया, जबकि माच्छू नदी में खोज और बचाव अभियान जारी है। इस घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 135 हो गई है। पीएम अस्पताल में घायलों से भी मिलेंगे।मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों को दी गई अनुग्रह राशि
मोरबी पुल ढहने पर गुजरात आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवारों को 4 लाख रुपए और पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को 2 लाख रुपए, प्रत्येक घायल को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि दी गई। 17 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 2 लोग लापता हैं।मोरबी हादसा, भ्रष्टाचार का नतीजा- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि मोरबी पुल हादसा गुजरात में व्यापक भ्रष्टाचार का नतीजा है।उन्होंने कहा कि पीड़ितों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं।गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना ब्रिटिश युग का पुल रविवार को टूट गया था, जिसमें अभी तक 134 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।केजरीवाल ने गुजरात सरकार के सत्ता छोड़ने और राज्य में तत्काल विधानसभा चुनाव कराने की मांग भी की।केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मोरबी पुल हादसा व्यापक भ्रष्टाचार का नतीजा है। पीड़ितों के साथ मेरी दुआएं हैं। एक घड़ी बनाने वाली ऐसी कंपनी को पुल निर्माण का ठेका क्यों दिया गया, जिसे इसका कोई अनुभव नहीं था?’’आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख ने कहा कि गुजरात में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) संघर्ष कर रही है क्योंकि आगामी चुनाव में ‘आप’ उसे चुनौती देने वाली है।मोरबी केस की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की घटना की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित करने संबंधी जनहित याचिका पर 14 नवंबर को सुनवाई करेगा।मोरबी में मच्छु नदी पर बना ब्रिटिश युग का पुल रविवार को टूट कर गिर गया था। ताजा खबरों के अनुसार इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 134 तक पहुंच गई है।प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ के समक्ष वकील विशाल त्रिवेदी ने कहा कि उनकी जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई की जानी चाहिए। इस पर पीठ ने कहा, “आप क्या चाहते हैं।”वकील ने कहा, “मैं उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के नेतृत्व में एक आयोग से न्यायिक जांच कराने की अपील कर रहा हूं। पीठ ने कहा कि जनहित याचिका को 14 नवंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।तिवारी ने जनहित याचिका में कहा कि दुर्घटना के कारण पुल गिरा, जिसके परिणामस्वरूप 134 से अधिक लोग हताहत हुए। यह सरकारी अधिकारियों की लापरवाही और पूरी तरह से उनकी विफलता को दर्शाता है।यूएन महासचिव ने भी जताया दुख
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने गुजरात के मोरबी शहर में हुए पुल हादसे पर गहरा शोक जताते हुए पीड़ितों और घायलों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।सौराष्ट्र क्षेत्र के मोरबी शहर में बने एक सदी से भी अधिक पुराने पुल को व्यापक मरम्मत और नवीनीकरण के बाद पांच दिन पहले ही आम लोगों के लिए फिर से खोला गया था। रविवार शाम को इस पर भीड़ अधिक होने के कारण पुल टूट गया और हादसे में अब तक 134 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, “गुजरात के मोरबी में पुल के गिरने की दुखद खबर से महासचिव बेहद दुखी हैं।”बयान में कहा गया है कि गुतारेस ने पीड़ितों के परिजनों, साथ ही भारत सरकार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष क्साबा कॉरोसी ने एक ट्वीट में कहा, “भारत के गुजरात में, पुल गिरने की घटना से दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों, उनके परिवारों और आपातकालीन सेवाओं के साथ हैं।”दोपहर बाद मोरबी पहुंचेंगे पीएम मोदी
मोरबी हादसे के बाद द्वारका के सुदामा केबल ब्रिज को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही अहमदाबाद के अटल केबल ब्रिज पर एक बार में 3 हजार से अधिक लोग नहीं जा सकते हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 3.45 पर द्वारका पहुंचेंगे।मोरबी पुल हादसा, सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल
गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है।दुर्घटना की रिटायर सुप्रीम कोर्ट के जज के नेतृत्व में एसआईटी बनाने और जांच कराने की मांग की गई।ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए देशभर में जितने भी पुराने पुल या Monument हैं वहां होने वाली भीड को मैनेज करने के लिए नियम बनाने की मांग की गई है।सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने दाखिल की जनहित याचिका दायर की है।मोरबी हादसे पर जो बाइडेन ने जताया दुख
मोरबी हादसे पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में अमेरिका भी पीड़ित परिवारों के साथ है।आज मोरबी जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज मोरबी जाएंगे। जहां वो पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।मोरबी पुल ढहने पर कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा
कांग्रेस ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह से इस्तीफा मांगा और कहा कि मोरबी पुल ढहने के मामले की न्यायिक जांच हो। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने कहा- "इससे कम कुछ भी त्रासदी में जान गंवाने वाले पीड़ितों के लिए न्याय का काम नहीं कर सकता!"अशोक गहलोत का पीएम पर निशाना
राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा कि आज कांग्रेस की 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' की शुरूआत होनी थी लेकिन मोरबी की घटना के बाद हमने इसे स्थगित करना उचित समझा, लेकिन भाजपा के कार्यक्रम जारी हैं। मुझे मोदी जी के कार्यक्रम देखकर दुख हुआ। सरकार को हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में जांच करानी चाहिए।मोरबी पुल गिरने से कुछ ही दिन पहले फर्म ने मरम्मत पर दो करोड़ रुपये खर्च करने का दावा किया था
मोरबी नगर निगम ने शहर के ही घड़ियां और ई-बाइक बनाने वाली कंपनी ओरेवा ग्रुप को मच्छु नदी पर बने शताब्दी पुराने तारों से बने पुल की मरम्मत का काम सौंपा था। नगर निगम के सोमवार को मिले दस्तावेजों के अनुसार, ओरेवा ग्रुप को 15 साल तक पुल की मरम्मत करने, उसका संचालन करने और 10 से 15 रुपये प्रति टिकट मूल्य पर टिकट बेचने की अनुमति थी।राज्यव्यापी शोक घोषित
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर कहा कि मोरबी हादसे के मृतकों के लिए 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक मनाने का निर्णय लिया गया। इस दिन राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई समारोह /मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।सरकार का बचाव
गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा कि पुल का नवीनीकरण और उद्घाटन मोरबी प्रशासन द्वारा किया गया था। इसमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से गुजरात सरकार की कोई भूमिका नहीं थी। पुराना पुल छोटा था और निजी इस्तेमाल के लिए बनाया गया था, लेकिन पर्यटकों की आवाजाही के लिए इसे जनता के लिए खोल दिया गया था।गुजरात पुल हादसा : भाकपा ने की जांच की मांग
भारतीय कम्युनिस्ट (भाकपा) ने गुजरात के मोरबी जिले में मरम्मत के महज चार दिन बाद तार वाले पुल के टूटने की विस्तृत जांच कराने की मांग सोमवार को की। विजयवाड़ा में इसी महीने संपन्न पार्टी कांग्रेस से राजनीतिक दल के प्रमुख चुने गए भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने चेन्नई दौरे पर कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। कई लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं। मैं भाकपा और अपनी ओर से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।गुजरात पुलिस ने घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया
मोरबी पुल हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। राजकोट रेंज के आईजी अशोक यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये जानकारी दी।मोरबी पुल हादसे मामले में नौ लोग गिरफ्तार
मोरबी पुल हादसे में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में ओरेवा समूह के दो प्रबंधक, दो ठेकेदार, तीन सुरक्षा गार्ड और दो टिकट क्लर्क शामिल हैं।मोरबी पुल हादसे के लिए गुजरात सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए: राकांपा नेता
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने सोमवार को कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को मोरबी जिले में पुल गिरने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।कुमार विश्वास ने की कार्रवाई की मांग
कुमार विश्वास ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा- "प्रशासन व इस हादसे के ज़िम्मेदार लोगों को इस हादसे जैसी ही ख़ौफ़नाक सजा मिले, तभी ऐसी बदइंतज़ामियां कम होंगी, नहीं तो आम जनता तो उपहार-कांड से लेकर मोरबी तक केवल सहने-मरने के लिए अभिशप्त है ही। हे द्वारिकाधीश, शोकाकुल परिवारों को अपनी कृपा और शरण का आसरा दो।"गुजरात पुल हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया दलाई लामा ने
दलाई लामा ने गुजरात में मोरबी पुल हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति सोमवार को शोक-संवेदना प्रकट की। पुल गिरने की इस घटना में कम से कम 134 लोगों की मौत हो गयी।मोरबी मामले पर सऊदी अरब ने जताया शोक
मोरबी पुला हादसे पर सऊदी अरब ने शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना जताई है।9 लोगों को हिरासत में लिया गया
मोरबी पुल हादसे मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही हैपुतिन ने जताया शोक
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोरबी की घटना पर शोक प्रकट करते हुए पीड़ित परिवारों के लिए अपनी संवेदना भेजी है। उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम संदेश भेजते हुए कि वो प्रार्थना करते हैं कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।मोरबी हादसे पर राजनीति नहीं- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोरबी पुल घटना पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि वह इस घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा- "मैं इस घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता। लोगों की जान चली गई है और ऐसा करना उनके लिए अपमानजनक होगा। मैं इस पर राजनीति नहीं करना चाहता।"खट्टर बोले हरियाणा किसी भी सहयोग और सहायता के लिए तैयार
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हादसे पर शोक प्रकट करते हुए कहा, 'मोरबी पुल पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं। कई लोगों की जान चली गई। हरियाणा के लोगों की ओर से मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। हरियाणा किसी भी तरह के सहयोग और सहायता के लिए उनके साथ खड़ा रहेगा'कल मोरबी जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मोरबी में उस जगह जाएंगे जहां पुल टूटकर हादसा हुआ था। इस हादसे में 133 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ घायल भी हैं।बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "यह एक दुखद घटना है। कई लोग मारे गए हैं। यह एक पुराना पुल था जिसकी हाल ही में मरम्मत की गई थी। सरकार को इस पर गौर करना चाहिए।"'माफी मांगो, नहीं तो...' राहुल गांधी-खड़गे को विनोद तावड़े ने भेजा लीगल नोटिस, Cash for Vote मामले में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
सजा खत्म करने के लिए आसाराम बापू ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, SC ने गुजरात सरकार को भेजा नोटिस; 3 हफ्ते में मांगा जवाब
अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के साथ की समीक्षा बैठक, कानून-व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले CM आतिशी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में कार्यवाही पर कोर्ट ने लगाई रोक
वायु प्रदूषण: SC का दिल्ली सरकार और पुलिस को आदेश, 113 एंट्री प्वाइंट पर तुरंत करें चौकी स्थापित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited