Mutual Fund: KYC वेरिफाई न होने के चलते 1.3 करोड़ MF अकाउंट हुए फ्रीज, नहीं होगी कोई लेन-देन, चेक करें अपना स्टेटस

Mutual Fund KYC: विभिन्न कैटेगरियों के तहत KYC को फिर से कंप्लीट करने की आवश्यकता तब पैदा हुई जब यह पाया गया कि कई निवेशकों के केवाईसी में अभी भी पैन और आधार डिटेल अपडेट नहीं की गई है।

1.3 करोड़ MF अकाउंट हुए फ्रीज

मुख्य बातें
  • 1.3 MF खाते हुए फ्रीज
  • केवाईसी कंप्लीट करना है जरूरी
  • आप भी चेक करें अपना स्टेटस
Mutual Fund KYC: केवाईसी रजिस्ट्रेशन एंटिटीज (KRA) के मुताबिक केवाईसी कंप्लीट न होने के कारण लगभग 1.3 करोड़ म्यूचुअल खाते 'होल्ड पर' (On Hold) डाल दिए गए हैं। इसके पीछे कारण यह है कि इन लोगों ने शुरुआती केवाईसी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान नॉन-आधार और नॉन-ऑफिशियल वैलिड डॉक्यूमेंट्स (ओवीडी) पेश किए। इन डॉक्यूमेंट से केवाईसी प्रोसेस पूरा नहीं होती। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के नए नियमों के अनुसार, 1 अप्रैल, 2024 से 'ऑन होल्ड' केवाईसी स्टेटस वाले निवेशक म्यूचुअल फंड में कोई भी लेनदेन नहीं कर पाएंगे। इन लेन-देन में नए म्यूचुअल फंड में निवेश करना या मौजूदा म्यूचुअल फंड से यूनिट रिडीम (यूनिट बेचकर पैसा निकालना) शामिल है।
ये भी पढ़ें -

केवाईसी पूरा करना है जरूरी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न कैटेगरियों के तहत KYC को फिर से कंप्लीट करने की आवश्यकता तब पैदा हुई जब यह पाया गया कि कई निवेशकों के केवाईसी में अभी भी पैन और आधार डिटेल अपडेट नहीं की गई है।
End Of Feed