देश में धड़ाधड़ खुल रही नई कंपनियां, 5 महीनों में 1 लाख से अधिक फर्म तैयार, बन गया रिकॉर्ड

New Companies Incorporated In India: इस वित्तीय वर्ष में 10 सितंबर तक मंत्रालय के कॉर्पोरेट फाइलिंग पोर्टल के लेटेस्ट वर्जन पर लगभग 24.4 लाख कंपनी फॉर्म दाखिल किए गए, जबकि एक साल पहले यह संख्या 22.9 लाख थी।

भारत में शुरू हुईं रिकॉर्ड नई कंपनियाँ

मुख्य बातें
  • FY24 में अगस्त तक 1 लाख कंपनियां खुलीं
  • इतनी कंपनियों का खुलना है रिकॉर्ड
  • पिछले साल के मुकाबले 11.5% की बढ़ोतरी
New Companies Incorporated In India: कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त तक रिकॉर्ड 102,611 कंपनियों और सीमित लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (एलएलपी) फर्मों को शुरू किया गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 11.5% अधिक है।
संबंधित खबरें
आंकड़ों से पता चलता है कि इस वित्तीय वर्ष में 10 सितंबर तक मंत्रालय के कॉर्पोरेट फाइलिंग पोर्टल के लेटेस्ट वर्जन पर लगभग 24.4 लाख कंपनी फॉर्म दाखिल किए गए, जबकि एक साल पहले यह संख्या 22.9 लाख थी। 10 सितंबर तक एमसीए21 (वर्जन 3 या वी3) पोर्टल पर लगभग 306,000 एलएलपी फॉर्म दाखिल किए गए, जो एक साल पहले लगभग 233,000 थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed