CrowdStrike And Indian Bank: क्राउडस्ट्राइक से भारत के 10 बैंकों पर असर, जानें क्या हुआ और अब क्या हालात

CrowdStrike And Indian Bank: शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे के आसपास लैपटॉप,पीसी अपने आप रीस्टार्ट हो रहे थे और उन पर नीली स्क्रीन नजर आ रही थी। इसके कारण देश के 10 बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के कामकाज में मामूली व्यवधान हुआ।

CrowdStrike And Indian Bank:भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि माइक्रोसॉफ्ट सेवाओं में व्यवधान के कारण देश के 10 बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के कामकाज में मामूली असर हुआ, जिसे या तो हल कर लिया गया या समाधान किया जा रहा है।माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में व्यापक व्यवधान आने से शुक्रवार को दुनिया भर में उड़ानें, बैंक, मीडिया संस्थान और कंपनियों का कामकाज बाधित हुआ। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह अपने माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप और सेवाओं तक पहुंच पर असर डालने वाली समस्या को धीरे-धीरे ठीक कर रही है।

कितने बैंकों में क्राउडस्ट्राइक

रिजर्व बैंक ने इस समस्या पर जारी एक बयान में कहा कि उसने अपनी विनियमित संस्थाओं पर इस व्यापक तकनीकी व्यवधान के प्रभाव का आकलन किया है।आरबीआई ने बयान में कहा कि अधिकांश बैंकों के महत्वपूर्ण सिस्टम क्लाउड में नहीं हैं। इसके अलावा कुछ चुनिंदा बैंक ही क्राउडस्ट्राइक साधन का उपयोग कर रहे हैं। हमारा आकलन दर्शाता है कि केवल 10 बैंकों और एनबीएफसी में मामूली व्यवधान थे, जिन्हें या तो हल कर लिया गया है या हल किया जा रहा है।
रिजर्व बैंक ने कहा कि उसके नियमन के दायरे में में आने वाला भारतीय वित्तीय क्षेत्र कुल मिलाकर वैश्विक तकनीकी व्यवधान से अछूता है।
End Of Feed