नौ साल में 1.25 करोड़ नौकरियां देने का सरकार का दावा, मई में थी 7.7 फीसदी बेरोजगारी दर

New Job Generation In India: अब तक करीब 400 व्यवसायों में काम करने वाले करीब 30 करोड़ श्रमिक ई-श्रम पोर्टल से जुड़ चुके हैं। CMIE के आंकड़ों के अनुसार मई महीने में भारत में बेरोजगारी दर 7.7 फीसदी रही ।

2024 के आम चुनाव में नौकरियां बनेंगी मुद्दा

New Job Generation In India:देश में पिछले नौ वर्षों में करीब 1.25 करोड़ नए रोजगार पैदा हुए हैं। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने बृहस्पतिवार को यह बात कही है। भूपेंद्र यादव ने रोजगार के आंकड़ों पर मंत्रालय की तरफ से किए गए कई संस्थान-आधारित श्रम सर्वेक्षणों का जिक्र करते हुए बताया कि 2014 से 2022 के बीच करीब 1.25 करोड़ नए रोजगार के अवसरों पैदा हुए हैं। मोदी सरकार के लिए रोजगार कोविड -दौर से बड़ी चुनौती रहा है। CMIE के आंकड़ों के अनुसार मई महीने में भारत में बेरोजगारी दर 7.7 फीसदी रही ।
संबंधित खबरें

EPFO का बढ़ा दायरा

संबंधित खबरें
उन्होंने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि यदि आप ईपीएफओ के आंकड़े देखें तो कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत पेंशनभोगियों की संख्या वित्त वर्ष 2021-22 में 72 लाख हो गई जबकि वित्त वर्ष 2014-15 में इनकी संख्या 51 लाख थी। इस दौरान लगभग 22 लाख लोग सेवानिवृत्त हुए लेकिन ईपीएफओ द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पंजीकरण बढ़ गया।श्रम मंत्री ने कहा कि 2014-15 में ईपीएफओ के पंजीकृत अंशधारकों की कुल संख्या 15.84 करोड़ थी, जो 2021-22 में बढ़कर 27.73 करोड़ हो गई।
संबंधित खबरें
End Of Feed