Record Date Next Week: 30 से ज्यादा कंपनियां देंगी डिविडेंड, अगले हफ्ते रिकॉर्ड और एक्स-डेट, लिस्ट में अशोक लीलैंड, MRF-ONGC शामिल

Record Date Next Week: लिस्ट में अशोक लीलैंड, एमआरएफ, कोचीन शिपयार्ड, एशियन पेंट्स लिमिटेड और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) शामिल हैं। निवेशकों को एक्स-डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट पर नजर रखनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे इन डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट आदि का फायदा ले सके।

Record Date Next Week

30 से ज्यादा कंपनियां देंगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • 30 से ज्यादा कंपनियां देंगी डिविडेंड
  • अगले हफ्ते रिकॉर्ड और एक्स-डेट
  • अशोक लीलैंड, MRF-ONGC शामिल

Record Date Next Week: इस हफ्ते कुल 38 स्टॉक एक्स-डिविडेंड होंगे, जिससे निवेशकों को इंटरिम और स्पेशल डिविडेंड मिलेगा। इस लिस्ट में अशोक लीलैंड, एमआरएफ, कोचीन शिपयार्ड, एशियन पेंट्स लिमिटेड और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) शामिल हैं। निवेशकों को एक्स-डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट पर नजर रखनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे इन डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट आदि का फायदा ले सके।

ये भी पढ़ें -

Upcoming IPO: अगले हफ्ते एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी समेत आ रहे 3 IPO, 102 रु का होगा सबसे सस्ता शेयर, पैसा रखें तैयार

18 नवंबर 2024

सीएफएफ फ्लूइड कंट्रोल : कंपनी 0.5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

इमामी : कंपनी 4 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

मणप्पुरम फाइनेंस : कंपनी 1 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

सुंदरम फास्टनर्स : कंपनी 3 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

19 नवंबर 2024

ए.के. कैपिटल सर्विसेज : कंपनी 12 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर है।

अक्ज़ो नोबेल इंडिया लिमिटेड : कंपनी 70 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर है।

अशोक लीलैंड : कंपनी 2 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

एशियन पेंट्स : कंपनी 4.25 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स : कंपनी 5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

कोचीन शिपयार्ड : कंपनी 4 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर है।

ईएसएबी इंडिया : कंपनी 25 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर है।

ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी : कंपनी 7.2 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर है।

गुजरात पीपावाव पोर्ट : कंपनी 4 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

एमआरएफ : कंपनी 3 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

इन्फो एज (इंडिया) : कंपनी 12 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर 2024 है।

नवनीत एजुकेशन लिमिटेड: कंपनी 1.5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर है।

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन : कंपनी 6 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर 2024 है।

पीपीएपी ऑटोमोटिव लिमिटेड : कंपनी 1 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर 2024 है।

प्रिसिजन वायर्स इंडिया : कंपनी 0.35 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर 2024 है।

आर सिस्टम्स इंटरनेशनल लिमिटेड : कंपनी 6.5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

सफारी इंडस्ट्रीज (इंडिया) : कंपनी 1.5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

सकसॉफ्ट : कंपनी 0.4 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर 2024 है।

तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन : कंपनी 1 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल : कंपनी 0.3 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर 2024 है।

वैभव ग्लोबल : कंपनी 1.5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर 2024 है।

विधि स्पेशलिटी फूड इंग्रीडिएंट्स : कंपनी 1 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर 2024 है।

21 नवंबर 2024

अमृतांजन हेल्थ केयर : कंपनी 1 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

जीएमएम पफॉडलर : कंपनी 1 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

सतिया इंडस्ट्रीज : कंपनी 0.1 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

22 नवंबर 2024

ध्रुव कंसल्टेंसी सर्विसेज : कंपनी 0.1 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

एफडीसी : कंपनी 5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

मवाना शुगर्स : कंपनी 3 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 23 नवंबर 2024 है।

एमएसटीसी : कंपनी 4 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

नाइल : कंपनी 4 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज : कंपनी 1.8 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

पदम कॉटन यार्न: कंपनी ने 1 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।

पनामा पेट्रोकेम : कंपनी ने 2 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।

प्रेमको ग्लोबल : कंपनी ने 39 रुपये के विशेष लाभांश की घोषणा की है।

स्टीलकास्ट : कंपनी ने 1.35 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।

सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज : कंपनी ने 1 शेयर को 10 में स्प्लिट करने की घोषणा की है।

वीडोल कॉर्पोरेशन : कंपनी ने 20 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक्स-डेट या रिकॉर्ड डेट वाले शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited