फिनटेक सेक्टर में 31 अरब डॉलर से अधिक का हुआ निवेश, नीतिगत स्तर पर कई कदम उठा रही है सरकार, बोले पीएम मोदी

Global Fintech Fest 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में फाइनेंशियल टैक्नोलॉजी सेक्टर ने 31 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश आकर्षित किया है और ‘फिनटेक’ स्टार्टअप में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी

Global Fintech Fest 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत स्तर पर विभिन्न कदम उठा रही है। मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों में 31 अरब डॉलर से अधिक का निवेश हुआ है। ‘एंजल टैक्स’ को समाप्त करना भी इस क्षेत्र की वृद्धि की दिशा में एक कदम है। एंजल टैक्स (30 प्रतिशत से अधिक की दर से इनकम टैक्स) का मतलब वह इनकम टैक्स है जो सरकार गैर-लिस्टेड कंपनियों या स्टार्टअप द्वारा जुटाई गई धनराशि पर लगाती है। अगर उनका मूल्यांकन कंपनी के उचित बाजार मूल्य से अधिक है।

साइबर धोखाधड़ी रोकने के लिए और कदम उठाने की जरुरत

प्रधानमंत्री ने यहां ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024’ को संबोधित करते हुए नियामकों से साइबर धोखाधड़ी रोकने तथा लोगों की डिजिटल समझ बढ़ाने के लिए और कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वित्तीय सेवाओं के लोकतंत्रीकरण में वित्तीय प्रौद्योगिकी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि इससे भारतीयों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीयों द्वारा वित्तीय प्रौद्योगिकी को जितनी तेजी से तथा जिस व्यापक स्तर पर अपनाया गया है। दुनिया में कहीं ऐसा देखने को नहीं मिला।

फाइनेंशियल टैक्नोलॉजी से निवेश बढ़ा

मोदी ने कहा कि भारत में वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र द्वारा लाया गया बदलाव केवल प्रौद्योगिकी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका सामाजिक प्रभाव दूरगामी है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वित्तीय प्रौद्योगिकी ने समानांतर अर्थव्यवस्था को चोट दी और यह वित्तीय सेवाओं के मोर्चे पर गांवों तथा शहरों के बीच की खाई को पाट रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र ने 31 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश आकर्षित किया है और ‘फिनटेक’ स्टार्टअप में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

End Of Feed