Jobs Trend: 2024 बनेगा नौकरी बदलने का साल ! 88 फीसदी प्रोफेशनल ने बोली ये बात

Jobs Trend : चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में बेहतर कार्य-जीवन संतुलन की इच्छा से 42 प्रतिशत फीसदी और अधिक वेतन को लेकर 37 फीसदी पेशेवर की आकांक्षा नौकरी बदलने की है। लगभग 88 प्रतिशत पेशेवर इस साल अपनी नौकरी बदलने पर विचार कर रहे हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है।

क्यों नौकरी बदलना चाहते हैं प्रोफेशनल

Jobs Trend : देश के ज्यादा प्रोफेशनल इस साल नौकरी बदले की तैयारी में हैं। उनके अनुसार चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में बेहतर कार्य-जीवन संतुलन की इच्छा और अधिक वेतन की आकांक्षा की वजह से वह नौकरी बदलना चाहते हैं। इन वजहो से करीब 88 प्रतिशत पेशेवर 2024 में नौकरी बदलने पर विचार कर रहे हैं। जो कि पिछले साल की तुलना में चार फीसदी अधिक आंकड़ा है। इसके अलावा पेशेवरों का AI को लेकर अभी अलग नजरिया हैं। यही नहीं वह नौकरी खोजने के लिए वीडियो और डिजिटल बायोडाटा जैसे नए प्रारूपों का इस्तेमाल कर रहे हैं।यह खुलासा लिंक्डइन की हालिया सर्वे रिपोर्ट में हुआ है।
संबंधित खबरें

क्या कहती है रिपोर्ट

लिंक्डइन की रिपोर्ट के अनुसार, चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में बेहतर कार्य-जीवन संतुलन की इच्छा से 42 प्रतिशत फीसदी और अधिक वेतन को लेकर 37 फीसदी पेशेवर की आकांक्षा नौकरी बदलने की है।लिंक्डइन की यह रिपोर्ट 24 नवंबर से 12 दिसंबर, 2023 के बीच देशभर में 1097 पूर्णकालिक या अस्थायी रोजगार में लगे पेशेवरों पर ‘सेंससवाइड’ के एक शोध पर आधारित है। प्रतिस्पर्धा में बढ़ोतरी के बीच लगभग 88 प्रतिशत पेशेवर इस साल अपनी नौकरी बदलने पर विचार कर रहे हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है।
संबंधित खबरें

नए रास्ते के तलाश में पेशेवर

संबंधित खबरें
End Of Feed