F&O Trading: F&O के जाल में 'फंस' रहे युवा, शॉर्ट टर्म के लालच में उठा रहे घाटा, ये गलती पड़ रही भारी

F&O Trading Risk: कुछ ऐप्स ऐसे हैं, जिनके जरिए ट्रेडिंग करना आसान है। इससे पूरी ट्रेडिंग प्रोसेस बहुत आसान हो जाती है। वैसे भी इस समय फिनफ्लुएंसर्स की भरमार है, जिससे कई युवा लोग उनकी ओर आकर्षित होकर इसमें दांव लगाते हैं।

एफएंडओ ट्रेडिंग के जोखिम

मुख्य बातें
  • F&O पर नया डेटा चौंकाने वाला
  • युवाओं को तगड़ा नुकसान
  • कम इनकम वालों को ज्यादा घाटा

F&O Trading Risk: डेरिवेटिव्स कुछ सबसे जटिल मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में से एक है। ये कॉन्ट्रैक्ट्स होते हैं, जिनमें ट्रेडिंग होती है। आप फ्यूचर की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव पर कितने सही या गलत हैं, इसके आधार पर प्रॉफिट या लॉस होता है। फिर भी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) - डेरिवेटिव्स - भारतीय निवेशकों, खासकर युवा और छोटे शहरों में रहने वाले लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गए हैं। सेबी की रिपोर्ट के मुताबिक जिनकी सालाना आय 5 लाख रु तक है, वे इसमें काफी रुचि ले रहे हैं। मगर इसमें जोखिम बहुत अधिक होता है और अधिकतर लोग इसमें गंवाते हैं।

ये भी पढ़ें -

90 फीसदी लोग गंवा रहे पैसा (F&O Trading Loss)

F&O में से 90% से ज्यादा लोग हर साल 1 लाख रु तक का नुकसान उठा रहे हैं, जो 5 लाख तक कमाने वालों कमाई का पाँचवाँ हिस्सा है। फिर भी, F&O में फंसने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। एंट्री कॉस्ट कम होना इसका एक बड़ा कारण है।

End Of Feed