होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

इस साल 5.10 लाख करोड़ रुपये मूल्य के तीन लाख से अधिक घर बिकने की उम्मीद: रिपोर्ट

houses expected to be sold this year:आवास की बिक्री अच्छी रही है और वर्ष 2024 में नौ महीने (जनवरी-सितंबर) के नए शिखर पर पहुंच गई है, इस अवधि के दौरान शीर्ष सात शहरों में 3,80,000 करोड़ रुपये मूल्य के करीब 2,30,000 घर बेचे गए हैं।

houses sellinghouses sellinghouses selling

तीन लाख से अधिक घर बिकने की उम्मीद

Houses Expected to be sold this Year: देश के सात प्रमुख आवासीय बाजारों में चालू वर्ष के दौरान 5.10 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 3.05 लाख घरों की बिक्री होने का अनुमान है।

ये सात शहर दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद हैं। रियल एस्टेट के बारे में परामर्श देने वाली जेएलएल इंडिया ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘इस वर्ष के अंत तक 48.5 करोड़ वर्ग फुट में 5,10,000 करोड़ रुपये मूल्य के 3,00,000 से अधिक घर बिकने की उम्मीद है।’’

इसमें कहा गया है कि आवास की बिक्री अच्छी रही है और वर्ष 2024 में नौ महीने (जनवरी-सितंबर) के नए शिखर पर पहुंच गई है, इस अवधि के दौरान शीर्ष सात शहरों में 3,80,000 करोड़ रुपये मूल्य के करीब 2,30,000 घर बेचे गए हैं।

End Of Feed