भारत में एंट्री को बेताब दो दर्जन लग्जरी ब्रांड, रेस में अरमानी से लेकर डनहिल, लवाजा जैसे नाम

Famous Luxury Brand Planning To Enter In India: भारत में एंट्री के लिए इटली के लग्जरी ब्रांड Roberto Cavalli, ब्रिटेन का लग्जरी ब्रांड डनहिल, अमेरिका का स्पोर्ट्सवियर और फुटवियर रिटेल फुट लॉकर जैसी कंपनियां बातचीत कर रही है। इसके अलावा इंटली का लवाजा, अरमानी कैफै, अमेरिका का जाम्बा और ऑस्ट्रेलिया का द कॉफी क्लब इस साल भारत में एंट्री करने की तैयारी में हैं।

भारत में लग्जरी ब्रांड की रेस

Famous Luxury Brand Planning To Enter In India:डनहिल (Dunhill) , अरमानी कैफे (Armani Caffe), जाम्बा (Jamba) जैसे दो दर्जन इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड भारत में एंट्री कर सकते हैं। जो कि कोविड-19 के दौर के बाद सबसे ज्यादा विदेशी ब्रांड की संख्या है। जिस तरह एक बड़े वर्ग में प्रीमियम ब्रांड को लेकर मांग बढ़ी है, उसका ही फायदा उठाने के लिए दुनिया भर के ब्रांड भारत पर नजर बनाए हुए हैं। कोविड के पहले आम तौर पर भारत में हर साल 10-15 विदेशी लग्जरी ब्रांड एंट्री करते थे। लेकिन अब स्थिति बेहद अलग है भारत के नए बाजार को लुभाने के लिए कंपनियों की लाइन लग गई है।

संबंधित खबरें

कौन से ब्रांड आने की तैयारी में

संबंधित खबरें

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत में एंट्री के लिए इटली के लग्जरी ब्रांड Roberto Cavalli, ब्रिटेन का लग्जरी ब्रांड डन हिल, अमेरिका का स्पोर्ट्सवियर और फुटवियर रिटेल फुट लॉकर जैसी कंपनियां बातचीत कर रही है। इसके अलावा इंटली का लवाजा, अरमानी कैफै, अमेरिका का जाम्बा और ऑस्ट्रेलिया का द कॉफी क्लब इस साल भारत में एंट्री करने की तैयारी में हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed