भारत में एंट्री को बेताब दो दर्जन लग्जरी ब्रांड, रेस में अरमानी से लेकर डनहिल, लवाजा जैसे नाम
Famous Luxury Brand Planning To Enter In India: भारत में एंट्री के लिए इटली के लग्जरी ब्रांड Roberto Cavalli, ब्रिटेन का लग्जरी ब्रांड डनहिल, अमेरिका का स्पोर्ट्सवियर और फुटवियर रिटेल फुट लॉकर जैसी कंपनियां बातचीत कर रही है। इसके अलावा इंटली का लवाजा, अरमानी कैफै, अमेरिका का जाम्बा और ऑस्ट्रेलिया का द कॉफी क्लब इस साल भारत में एंट्री करने की तैयारी में हैं।
भारत में लग्जरी ब्रांड की रेस
Famous Luxury Brand Planning To Enter In India:डनहिल (Dunhill) , अरमानी कैफे (Armani Caffe), जाम्बा (Jamba) जैसे दो दर्जन इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड भारत में एंट्री कर सकते हैं। जो कि कोविड-19 के दौर के बाद सबसे ज्यादा विदेशी ब्रांड की संख्या है। जिस तरह एक बड़े वर्ग में प्रीमियम ब्रांड को लेकर मांग बढ़ी है, उसका ही फायदा उठाने के लिए दुनिया भर के ब्रांड भारत पर नजर बनाए हुए हैं। कोविड के पहले आम तौर पर भारत में हर साल 10-15 विदेशी लग्जरी ब्रांड एंट्री करते थे। लेकिन अब स्थिति बेहद अलग है भारत के नए बाजार को लुभाने के लिए कंपनियों की लाइन लग गई है।
कौन से ब्रांड आने की तैयारी में
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत में एंट्री के लिए इटली के लग्जरी ब्रांड Roberto Cavalli, ब्रिटेन का लग्जरी ब्रांड डन हिल, अमेरिका का स्पोर्ट्सवियर और फुटवियर रिटेल फुट लॉकर जैसी कंपनियां बातचीत कर रही है। इसके अलावा इंटली का लवाजा, अरमानी कैफै, अमेरिका का जाम्बा और ऑस्ट्रेलिया का द कॉफी क्लब इस साल भारत में एंट्री करने की तैयारी में हैं।
भारत पांचवा सबसे बड़ा बाजार
भारत दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा रिटेल मार्केट है। और जिस तरह लोगों की खरीद क्षमता बढ़ रही है उसे देखते हुए दुनिया भर के ग्लोबल ब्रांड भारत में निवेश करने को इच्छुक है। सबसे अहम बात यह है कि एक तरफ जर्मनी, यूरोजोन में जहां मंदी की शुरूआत हो गई है। वही अमेरिका, ब्रिटेन और चीन की इकोनॉमी के हालात काफी खराब है। ऐसे में पूरी दुनिया को भारत ब्राइट स्पॉट दिख रहा है। भारतीय इकोनॉमी साल 2022-23 में दुनिया में सबसे तेज रफ्तार 7.2 फीसदी के रेट से बढ़ी है। इसका असर शहरी इलाकों में कपड़े, कॉस्मेटिक्स, फुटवियर, घड़िया, खाने-पीने की चीजे, ज्वैलरी आदि सभी कारोबार की बढ़ती मांग के रुप में दिख रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited