मॉर्गन स्टेनली 3,000 कर्मचारियों को निकालेगी, तो IBM 7,800 की छंटनी कर AI से कराएगी काम

Morgan Stanley, IBM Layoffs: मॉर्गन स्टेनली छह महीने के भीतर अपने दूसरे दौर में लगभग 3,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब बैंक कठिन आर्थिक माहौल से जूझ रहा है और डीलमेकिंग एक्टिविटी ढ़ीली है।

मॉर्गन स्टेनली, IBM छंटनी

Morgan Stanley, IBM Layoffs: मॉर्गन स्टेनली छह महीने के भीतर अपने दूसरे दौर में लगभग 3,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब बैंक कठिन आर्थिक माहौल से जूझ रहा है और डीलमेकिंग एक्टिविटी ढ़ीली है। ब्लूमबर्ग न्यूज ने मंगलवार को बताया कि छंटनी का अगला दौर दूसरी तिमाही में होगा। कंपनी ने दिसंबर 2022 में 1,200 नौकरियों में कटौती की थी।
संबंधित खबरें
बैंक के राजस्व से निवेश से बैंकिंग यूनिट्स चार्ज में कमी हुई है, जिसकी वजह से हाल की तिमाही में कुल रेवेन्यू में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 14.5 अरब डॉलर हो गया। पिछले महीने, मॉर्गन स्टेनली के मुख्य वित्तीय अधिकारी शेरोन येशाया ने प्रचलित बाजार अनिश्चितता और बढ़ती मुद्रास्फीति के आलोक में व्यय प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया।
संबंधित खबरें
IBM, AI से कराएगी काम
संबंधित खबरें
End Of Feed