Reliance Share Price: रिलायंस पर मॉर्गन स्टेनली का भरोसा कायम, दिया 1606 रु का TARGET, न्यू एनर्जी की तरफ बढ़ रही RIL

Reliance Industries Share Price: मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 1606 रुपये तय किया है, जो पिछले लक्ष्य 1662 रुपये से कम है। आज इसका शेयर 11 बजे BSE पर 4 रु या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 1273.30 रु पर है। यानी ये 1606 रु के टारगेट के लिए 26 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।

reliance industries share target 2025

मुख्य बातें
  • रिलायंस के लिए BUY कॉल
  • 1606 रु का है टारगेट
  • ब्रोकरेज फर्म को भरोसा

Reliance Industries Share Price: प्रमुख ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर बहुत अधिक भरोसा जता रही है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज एक न्यू एनर्जी कंपनी से पावर एआई में तब्दील हो रही है। उसने कहा कि यह बदलाव भारत को नए तकनीकी युग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेगा। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि जबकि कई निवेशक रिटेल मल्टीपल्स और रिफाइनिंग/रसायन इनकम पर ध्यान दे रहे हैं, मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए नए उपयोग के मामलों के रूप में वैल्यू अनलॉकिंग एनएवी को कई दशकों के निचले स्तर पर विस्तार करने का एक बड़ा अवसर प्रदान करता है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि इसे वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2027 तक इनकम में 15 प्रतिशत सीएजीआर वृद्धि की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें -

Reliance Industries Share Price Target 2025

मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 1606 रुपये तय किया है, जो पिछले लक्ष्य 1662 रुपये से कम है। आज इसका शेयर 11 बजे BSE पर 4 रु या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 1273.30 रु पर है। यानी ये 1606 रु के टारगेट के लिए 26 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed