भारत में ये कंपनी देती है सबसे सस्ता दूध,दूसरों के मुकाबले 15 रुपये तक कम है कीमत

Most cheapest Milk in India: कर्नाटक में KMF से जुड़े किसानों को साल 2008 से सब्सिडी मिल रही है। इसकी शुरुआता भाजपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री बीएस. येद्दियुरप्पा ने की थी। उनकी सरकार ने किसानों को 2 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी देने की फैसला किया था।

अमूल बनाम नंदिनी की गरमाई सियासत

Most cheapest Milk in India: अमूल के बेंगलुरु में एंट्री के ऐलान से खड़ा हुआ विवाद अब चुनावी मुद्दा बन चुका है। कर्नाटक में नंदिनी ब्रांड को बचाने की सियासत भी शुरू हो चुकी है। लेकिन इस विवाद के बीच नंदिनी ब्रांड का बिजनेस मॉडल भी चर्चा बना हुआ है। जिसकी वजह से डेयरी सेक्टर के एक्सपर्ट का मानना है कि भले ही अमूल ब्रांड नाम से कारोबार करने वाला गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क फेडरेशन (GCMMF) देश का सबसे बड़ा डेयरी कोऑपरेटिव है। लेकिन उसके लिए कीमतों के फ्रंट पर नंदिनी का मुकाबला करना आसान नहीं है। असल में नंदिनी ब्रांड से कारोबार करने वाली कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) कर्नाटक में दूसरे राज्यों की तुलना में 12-15 रुपये सस्ता दूध बेचती है। और इसी कारण यह कंपनी भारत में सस्ता दूध बेचती हैं।

संबंधित खबरें

क्या है रेट

नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार स्टैण्डर्ड दूध (जिसमें 4.5 फीसदी फैट ) की विभिन्न राज्यों में कंज्यूमर प्राइस (CCP) 51-64 रुपये के बीच है। जबकि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन से जुड़ी हुई कोऑपरेटिव का सीसीपी 43-45 रुपये है। इसके अलावा कर्नाटक में राज्य सरकार नंदिन ब्रांड पर प्रति लीटर 6 रुपये की सब्सिडी भी देती है। ऐसे में वहां पर एक लीटर टोन्ड दूध की कीमत 39 रुपये प्रति लीटर है। जबकि दूसरे राज्यों में अमूल 52 से 54 रुपये पर बिक्री कर रही है। इसी तरह मदर डेयरी दिल्ली में 53 रुपये के रेट पर एक लीट टोन्ड दूध बेच रही है।

संबंधित खबरें
राज्यदूध की CCP (औसत)
यूपी58-60
बिहार51
छत्तीसगढ़60
मध्य प्रदेश58
राजस्थान54-60
हरियाणा60
गुजरात52-58
हिमाचल प्रदेश60
कर्नाटक43-46
महाराष्ट्र58-62
Source: नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
संबंधित खबरें
End Of Feed