इस परिवार ने खरीदा देश का सबसे महंगा अपार्टमेंट,369 करोड़ में हुई डील
Most Expensive Apartment Deal: रिपोर्ट के अनुसार अपार्टमेंट 1.36 लाख रुपये प्रति स्क्वायर फुट के रेट पर खरीदा गया है। और इसका कुल एरिया 27,160 स्क्वायर फुट है। रेट के आधार पर यह अभी तक की सबसे महंगी रेजिडेंशियल अपार्टमेंट डील है।
प्रतीकात्मक फोटो:देश में हुई सबसे महंगी प्रॉपर्टी डील
Most Expensive Apartment Deal:देश में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी डील में नया रिकॉर्ड बन गया है। मुंबई के जेपी टपारिया (JP Taparia) परिवार ने 369 करोड़ रुपये में एक ट्रिप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। जिसे देश की अब तक की सबसे महंगी अपार्टमेंट डील कहा जा रहा है है। टपारिया परिवार काट्रांसेप्टिव बनाने वाली कंपनी फैमी केयर (Famy Care) को चलाता है। इसके फाउंडर जेपी टपारिया के परिवार ने दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल इलाके में यह लग्जरी ट्रिप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। ईटी की खबर के अनुसार टपारिया परिवार ने यह अपार्टमेंट रियल्टी डेवलपर कंपनी लोढा ग्रुप (Lodha Group) से खरीदा है।
26 वें मंजिल पर है अपार्टमेंट
रिपोर्ट के अनुसार यह अपार्टमेंट सुपर लग्जरी रेजिडेंशियल टावर लोढा मालाबार के 26वीं, 27वीं और 28वीं मंजिल पर है। जो कि वाल्केश्वर रोड पर स्थित है। इसकी लोकेशन इसे महंगा बनाती है। इसके एक तरफ अरब सागर और दूसरी तरफ हैंगिंग गार्डन्स है। ईटी रिपोर्ट के अनुसार अपार्टमेंट 1.36 लाख रुपये प्रति स्क्वायर फुट के रेट पर खरीदा गया है। और इसका कुल एरिया 27,160 स्क्वायर फुट है। रेट के आधार पर यह अभी तक की सबसे महंगी रेजिडेंशियल अपार्टमेंट डील है।
टपारिया परिवार ने लोढा ग्रुप की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स से यह अपार्टमेंट खरीदा है। इसकी रजिस्ट्री बुधवार शाम को हुई। और अपार्टमेंट के लिए 19.07 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई गई । अभी यह प्रॉपर्टी अंडर कंस्ट्रक्शन है और इसका काम जून 2026 तक पूरा होने की संभावना है।
ये एरिया सबसे महंगे इलाकों में एक
इसके पहले फरवरी में वेलस्पन ग्रुप के चेयरमैन बीके गोयनकाने मुंबई के वर्ली इलाके में 240 करोड़ रुपये में एक पेंटहाउस खरीदा था। यह उस समय सबसे महंगी रेजिडेंशियल डील थी। फिर इसके बाद नीरज बजाज ने इसी टावर में एक पेंटहाउस 252.50 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा पिछले हफ्ते सिंथेटिक फाइबर रोप बनाने वाली कंपनी Tufropes के डायरेक्टर माधव अरुण गोयल ने भी इसी प्रोजेक्ट में 121 करोड़ रुपये का सुपर लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा था। मालाबार हिल में वाल्केश्वर रोड देश के सबसे महंगे इलाकों में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited