GST Fraud:महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा फर्जी कंपनियां, दिल्ली में सबसे ज्यादा GST चोरी

GST Fraud: रिपोर्ट के अनुसार 4,153 फर्जी फर्मों में से, 926 के साथ महाराष्ट्र टॉप पर है। इसके बाद राजस्थान में 507, दिल्ली में 483, उत्तर प्रदेश में 443, हरियाणा में 424, कर्नाटक में 223, तमिलनाडु में 185, गुजरात में178 , ओडिशा में 138, पश्चिम बंगाल में 126 और तेलंगाना में117 है।

जीएसटी फ्रॉड

GST Fraud:देश में सबसे ज्यादा फर्जी कंपनियां महाराष्ट्र में हैं और जीएसटी चोरे के मामले में दिल्ली पहले नंबर पर है। इस बात का खुलासा वित्त मंत्रालय की एक रिपोर्ट में हुआ है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में सबसे ज्यादा फर्जी कंपनियों का भंडाफोड़ महाराष्ट्र में हुआ और सबसे ज्यादा जीएसटी चोरी दिल्ली में हुई। इस दौरान 12,036 करोड़ रुपये की संदिग्ध आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) चोरी में शामिल 4,153 फर्जी कंपनियों का पता चला। जीएसटी चोरी को लेकर हुई गिरफ्तारी में भी महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे ऊपर है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा फर्जी कंपनियां

रिपोर्ट के अनुसार 4,153 फर्जी फर्मों में से, 926 के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर है। इसके बाद राजस्थान में 507, दिल्ली में 483, उत्तर प्रदेश में 443, हरियाणा में 424, कर्नाटक में 223, तमिलनाडु में 185, गुजरात में178 , ओडिशा में 138, पश्चिम बंगाल में 126 और तेलंगाना में117 है।

End Of Feed