मुंबई नहीं दिल्ली में सबसे ज्यादा बिकता है iPhone , इस मॉडल की सबसे ज्यादा डिमांड
Most iPhone Sales In Delhi: रिपोर्ट के अनुसार आईफोन का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल iPhone 13, 128जीबी, स्टारलाईट व्हाइट रहा। इसके बाद आईफोन 13, 128जीबी मिडनाइट ब्लैक संस्करण और फिर आईफोन 13, 128जीबी नीला संस्करण आता है।
आईफोन डिमांड बढ़ी
Most iPhone Sales In Delhi: iPhone पसंद करने वालों के मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने मुंबई को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली में इस साल अब तक मुंबई की तुलना में 182 प्रतिशत ज्यादा आईफोन खरीदे गए हैं। इस एप्पल आईफोन-15 की लांचिंग की तैयारी में है। और 12 सितंबर को इसके फीचर्स, कीमत आदि का खुलासा होगा इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेल क्रोमा की रिपोर्ट ‘आईफोन अनबॉक्स्ड’ में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 2020 से 2021 तक आईफोन की बिक्री में 47 प्रतिशत तो 2021 से 2022 में इसमें 106 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
मुंबई दूसरे नंबर पर
रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे स्थान पर मौजूद मुंबई में भी आईफोन की बिक्री अच्छी रही है। यहां 2022 में लगभग 10 गुना वृद्धि हुई।इस सूची में 2021 से 2022 तक वृद्धि के मामले में इन शहरों के बाद पुणे (198 प्रतिशत), बेंगलुरु (221 प्रतिशत) और हैदराबाद (132 प्रतिशत) का स्थान रहा। यह रिपोर्ट पूरे वर्ष क्रोमा के ग्राहकों की खरीदारी और खरीद के बाद के उपयोग के रुझानों पर आधारित है।
सबसे ज्यादा इस मॉडल की डिमांड
रिपोर्ट के अनुसार आईफोन का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल iPhone 13, 128जीबी, स्टारलाईट व्हाइट रहा। इसके बाद आईफोन 13, 128जीबी मिडनाइट ब्लैक संस्करण और फिर आईफोन 13, 128जीबी नीला संस्करण आता है। एप्पल मंगलवार को अपनी नवीनतम आईफोन 15 श्रृंखला की घोषणा करेगा। रिपोर्ट के अनुसार एप्पल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लांच कर सकता है। इसके अलावा एपल Apple Watch Series 9 को भी लांच कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited