ज्यादातर तेल-तिलहन की कीमतें हुईं कम, जानें सरसों से लेकर सोयाबीन का नया भाव

Oilseeds Prices: मंडियों में सरसों की आवक कम रहने से सरसों तेल-तिलहन में सुधार आया जबकि विदेशों में सुधार एवं इस वर्ष सोयाबीन का उत्पादन घटने के कयासों के बीच सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम में मजबूत रहे। नए दाम आप नीचे देख सकते हैं।

Oilseeds

Oilseeds Prices: विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच देश के तेल- तिलहन बाजार में सोमवार को अधिकांश तेल- तिलहनों के दाम मजबूत बंद हुए तथा सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन तथा बिनौला तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। मलेशिया एक्सचेंज में मजबूती के बावजूद बाजार में सामान्य घट-बढ़ के तहत कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेज तथा ऊंचे दाम पर कम कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए। शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज में सुधार का रुख है।

सरसों की कीमत में आया सुधार

बाजार सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक कम रहने से सरसों तेल-तिलहन में सुधार आया जबकि विदेशों में सुधार एवं इस वर्ष सोयाबीन का उत्पादन घटने के कयासों के बीच सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम में मजबूत रहे। बिनौला के माल की नगण्यता के बीच बिनौला तेल के दाम में सुधार आया।

End Of Feed