मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली में सर्च की गईं सबसे ज्यादा प्रोपर्टी, लोगों ने दी बहुमंजिला अपार्टमेंट को वरीयता
संपत्ति खरीद, बिक्री और किराये के बारे में जानकारी देने वाला पोर्टल मैजिकब्रिक्स के मुताबिक सबसे ज्यादा प्रोपर्टी सर्च मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली में कई गई।
महानगरों में घर खरीदना चाहते हैं लोग
संपत्ति खरीद, बिक्री और किराये के बारे में जानकारी देने वाला पोर्टल मैजिकब्रिक्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके मंच पर जिन शहरों में सबसे ज्यादा संपत्तियां तलाशी गयी, उनमें मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), बेंगलुरु और दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।संबंधित खबरें
मैजिकब्रिक्स ने एक बयान में कहा कि चालू वर्ष में भारत में जिन क्षेत्रों में संपत्तियों की तलाश सबसे ज्यादा की गई, उनमें 20 प्रतिशत के साथ मुंबई महानगर सबसे ऊपर है। उसके बाद क्रमश: बेंगलुरु (19 प्रतिशत) और दिल्ली एनसीआर (19 प्रतिशत) का स्थान है।संबंधित खबरें
अपने मंच पर लगभग दो करोड़ आगंतुकों में ग्राहकों की वरीयताओं पर आधारित मैजिकब्रिक्स की हालिया रिपोर्ट में कहा गया कि 80 प्रतिशत संभावित घर खरीदारों ने बहुमंजिला अपार्टमेंट को वरीयता दी है। इसके बाद बिल्डर फ्लोर का स्थान है।संबंधित खबरें
रिपोर्ट में कहा गया कि घर तलाश करने वाले 56 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने 3बीएचके (बेडरूम, हॉल, रसोई) को वरीयता दी। यह बताता है कि ज्यादातर लोग बड़े अपार्टमेंट को वरीयता दे रहे हैं।संबंधित खबरें
मैजिकब्रिक्स के अनुसंधान प्रमुख अभिषेक भद्र ने कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र ने 2023 में मजबूत मांग, बेहतर आपूर्ति और रियल एस्टेट निवेश में युवाओं की बढ़ी रुचि के कारण उल्लेखनीय प्रगति की। उन्हें उम्मीद है कि अगले साल अधिक आपूर्ति के कारण कीमतें स्थिर होंगी। (इनपुट भाषा)संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited