इन शेयरों ने बरसाया पैसा, 5 दिन में 88 फीसदी तक रिटर्न, जिसने खरीदे वो हुआ मालामाल

Best Shares of the Week: ओरोसिल स्मिथ्स इंडिया के शेयर ने 5 दिनों में 58.68 फीसदी रिटर्न दिया। इस कंपनी का शेयर 3.80 रु से 6.03 रु पर पहुंच गया। कंपनी की मार्केट कैपिटल इस समय 24.91 करोड़ रु है।

Best Shares of the Week

सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयर

मुख्य बातें
  • 5 शेयरों ने दिया 88 फीसदी तक रिटर्न
  • पहले नंबर पर रहा जैपन इंडस्ट्रीज
  • जैपन इंडस्ट्रीज ने 5 दिन में कराया 88 फीसदी फायदा

Best Shares of the Week: कुछ समय के लिए 18,700 को पार करने के बाद, निफ्टी 50 (Nifty 50) में नरमी आई और 9 जून को खत्म हुए हफ्ते में ये केवल 0.16 प्रतिशत बढ़कर 18,563 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 0.13 प्रतिशत बढ़कर 62,625 पर बंद हुआ। अलग-अलग सेक्टरों में इन्फ्रा 1.8 प्रतिशत और ऑटो 1.7 प्रतिशत ऊपर चढ़े। वहीं आईटी 3.4 प्रतिशत और एफएमसीजी 1.2 प्रतिशत नीचे फिसले। इस बीच 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों को केवल 5 दिन में ही 88 फीसदी तक फायदा कराया।

ये भी पढ़ें - Happy Birthday Sidhu Moose Wala : बरकरार है सिद्धू मूसे वाला का टशन, मौत के बाद भी हो रही है करोड़ों में कमाई

जैपन इंडस्ट्रीज (Jaipan Industries)

जैपन इंडस्ट्रीज के शेयर ने बीते हफ्ते के केवल 5 कारोबारी दिनों में 87.91 फीसदी रिटर्न दिया। इस कंपनी का शेयर 28.79 रु से 54.10 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को भी यह शेयर 10 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।

ओरोसिल स्मिथ्स इंडिया (Orosil Smiths India)

ओरोसिल स्मिथ्स इंडिया के शेयर ने 5 दिनों में 58.68 फीसदी रिटर्न दिया। इस कंपनी का शेयर 3.80 रु से 6.03 रु पर पहुंच गया। कंपनी की मार्केट कैपिटल इस समय 24.91 करोड़ रु है।

केआईएफएस फाइनेंशियल (KIFS Financial)

केआईएफएस फाइनेंशियल के शेयर ने बीते हफ्ते के केवल 5 कारोबारी दिनों में 57.31 फीसदी रिटर्न दिया। इस कंपनी का शेयर 95 रु से 149.44 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को इसका शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।

मान एल्यूमिनियम (Maan Aluminium)

मान एल्यूमिनियम के शेयर ने बीते हफ्ते के 5 कारोबारी दिनों में 55.50 फीसदी रिटर्न दिया। इस कंपनी का शेयर 207.65 रु से 322.90 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह 1.60 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।

हिपोलिन लिमिटेड (Hipolin Ltd)

हिपोलिन लिमिटेड के शेयर ने 5 दिनों में 47.07 फीसदी रिटर्न दिया। इस कंपनी का शेयर 75 रु से 110.30 रु पर पहुंच गया। कंपनी की मार्केट कैपिटल 34.74 करोड़ रु है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited