इन शेयरों ने बरसाया पैसा, 5 दिन में 88 फीसदी तक रिटर्न, जिसने खरीदे वो हुआ मालामाल

Best Shares of the Week: ओरोसिल स्मिथ्स इंडिया के शेयर ने 5 दिनों में 58.68 फीसदी रिटर्न दिया। इस कंपनी का शेयर 3.80 रु से 6.03 रु पर पहुंच गया। कंपनी की मार्केट कैपिटल इस समय 24.91 करोड़ रु है।

सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयर

मुख्य बातें
  • 5 शेयरों ने दिया 88 फीसदी तक रिटर्न
  • पहले नंबर पर रहा जैपन इंडस्ट्रीज
  • जैपन इंडस्ट्रीज ने 5 दिन में कराया 88 फीसदी फायदा

Best Shares of the Week: कुछ समय के लिए 18,700 को पार करने के बाद, निफ्टी 50 (Nifty 50) में नरमी आई और 9 जून को खत्म हुए हफ्ते में ये केवल 0.16 प्रतिशत बढ़कर 18,563 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 0.13 प्रतिशत बढ़कर 62,625 पर बंद हुआ। अलग-अलग सेक्टरों में इन्फ्रा 1.8 प्रतिशत और ऑटो 1.7 प्रतिशत ऊपर चढ़े। वहीं आईटी 3.4 प्रतिशत और एफएमसीजी 1.2 प्रतिशत नीचे फिसले। इस बीच 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों को केवल 5 दिन में ही 88 फीसदी तक फायदा कराया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

जैपन इंडस्ट्रीज (Jaipan Industries)

संबंधित खबरें
End Of Feed